GT VS KKR : “मैं बस सोच रहा था कि…”, KKR को जीत का स्वाद चखाकर भावुक हुए रिंकू सिंह कही ये दिल छू लेने वाली बात
GT VS KKR : “मैं बस सोच रहा था कि…”, KKR को जीत का स्वाद चखाकर भावुक हुए रिंकू सिंह कही ये दिल छू लेने वाली बात

GT VS KKR : आईपीएल 2023 के 13वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात के बीच में कड़ी टक्कर देखने को मिली। राशिद खान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। तो वहीं गुजरात की टीम ने निर्धारित 20 ओवर खेलते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 204 रन बनाए जिसके जवाब में कोलकाता की टीम ने मैं रिंकू सिंह की शानदार पारी के दम पर इस मुकाबले को अपने नाम किया।

Read More : GT VS KKR : सांस रोक देने इस मैच में केकेआर ने 3 विकेट से जीता मुकाबला , रिंकू सिंह ने खेली दमदार पारी

रिंकू सिंह को मिला MOM का ख़िताब

“विश्वास था कि मैं यह कर सकता हूं। पिछले साल मैं लखनऊ में ऐसी ही स्थिति में था। विश्वास तब भी था। वहां ज्यादा नहीं सोचा। वो शॉट एक के बाद एक हुए। वह आखिरी वाला हाथ के पीछे था, और मैंने उसे पिछले पैर से मार दिया।”

मैच का हाल

गुजरात टाइट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने चार विकेट के नुकसान पर 205 रनों का बड़ा विशाल लक्ष्य रखा है। बता दें कि गुजरात की टीम के लिए सबसे शानदार पारी विजय शंकर ने खेली। बता दें कि टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज यानी कि साहा ने 17 गेंदों पर 17 रन तो वही शुभमन ने 31 गेंदों पर 39 रन बनाने का काम किया। टीम के लिए साईं सुंदरम ने 38 गेंदों में अर्धशतकीय पारी खेलकर 53 रन बनाए हैं

तो वहीं अभी 8 गेंदों में 14 रन बनाए। विजय शंकर ने आखिरी में आकर 24 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 63 रनों की पारी खेली तो वही मिलर ने 3 गेंदों पर 2 रन बनाने का काम किया। बात अगर गेंदबाजी की करें तो कोलकाता के लिए सुनील नरेन ने 3 विकेट लिए तो वही सुरेश शर्मा को 1 विकेट हासिल हुआ।

205 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी केकेआर की शुरुआत बिल्कुल भी खास नहीं रही। टीम के सलामी बल्लेबाज रहमतउल्लाह गुरबाज ने 12 गेंदों पर 15 रन बनाए तो वही एएन जगदीशन ने 8 गेंदों पर 6 रन बनाने का काम किया टीम के लिए वेंकटेशाय एक अच्छी खासी पारी खेलकर टीम को पटरी पर लाने का काम किया। बता दें कि खिलाड़ी ने 40 गेंदों में 83 रनों की पारी खेली वहीं नीतीश रानी की टीम के कप्तान 29 गेंदों में 45 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे। टीम के लिए आंध्र रसल 1 रन तो वही सुनील नरेन अपना खाता खोलने में भी नाकामयाब रहे रिंकू सिंह ने 48 उमेश यादव ने 5 रन बनाएं।

Read More : KKR VS RCB : “मुझे यह भी नहीं पता कि यह कहां से आया….”, शार्दुल ठाकुर को मिला MOM का ख़िताब