IND vs BAN, 2 TEST, STAT: महा मुकाबले में बने 20 रिकॉर्ड्स, पंत और अश्विन ने रच डाला इतिहास
IND vs BAN, 2 TEST, STAT: महा मुकाबले में बने 20 रिकॉर्ड्स, पंत और अश्विन ने रच डाला इतिहास

IND vs BAN: मीरपुर के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले का अंत हो चुका है। जहां पर बांग्लादेश की टीम ने भारत को जीतने के लिए 232 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य पीछा करने उतरी भारतीय टीम जवाब में शानदार प्रदर्शन देते हुए इस मुकाबले में जीत को अपने नाम किया। इस सीरीज में 2-0 से शानदार जीत हासिल की। इस महा मुकाबले में कुल 20 बड़े रिकॉर्ड्स बने हैं। वहीं पंत और आश्विन ने इतिहास रच दिया हैं।

Read More : IND vs BAN: दूसरे दिन पंत और अय्यर बने टीम इंडिया के संकट मोचक, बांग्लादेशी गेंदबाज़ो के सामने 314 रनो पर हुए ढेर

दो टेस्ट मैचों के बीच सबसे ज्यादा मुकाबलों का अंतराल

142 गैरेथ बैटी (2005-16)
118 जयदेव उनादकट (2010-22)*
114 मार्टिन बिकनेल (1993-03)
109 फ़्लॉइड रीफ़र (1999-09)
104 यूनुस अहमद (1969-87)
103 डेरेक शेकलटन (1951-63)

दो टेस्ट मैचों के बीच किसी भारतीय का सबसे ज्यादा मुकाबलों का अंतराल रहने का रिकॉर्ड अभी तक जयदेव उनादकट के नाम पर दर्ज हो गया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड दिनेश कार्तिक के नाम पर दर्ज था।

केएल राहुल इंटरनेशनल मैचों में अपने 100 कैच पूरे कर लिए हैं।

जयदेव उनादकट ने डेब्यू के 12 साल के बाद अपना पहला टेस्ट विकेट लिया है।

मोमिनुल हक ने अपने टेस्ट करियर का 16 अर्धशतक लगाया है।

नजमुल हसन संतों ने टेस्ट करियर में अपने 1000 रन पूरे किए हैं।

मैच के चौथे दिन बने पांच बड़े रिकॉर्ड

जाकिर हसन ने आज अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक लगाया है।

विराट कोहली दूसरी बार अपने करियर में लगातार 10 पारियों में अर्धशतक लगाए हुए फेल हुए हैं।

लिटन दास ने टेस्ट करियर में अपना 15 वां अर्ध शतक जड़ा है।

विराट कोहली का एक कैलेंडर ईयर में सबसे कम बल्लेबाजी का औसत
2020 में 19.33
2011 में 22.44 (पदार्पण वर्ष)
2022 में 26.50
2021 में 28.21
2012 और 2019 के बीच लगातार आठ वर्षों में उनका औसत 40+ रहा है.

भारत और बांग्लादेश के बीच पहली बार टेस्ट सीरीज में दोनों मुकाबले पांचवें दिन तक पहुंचे हैं

टेस्ट करियर में मेंहदी हसन मिराज ने 9वीं बार 5 विकेट हॉल लिया है।
भारत के लिए चौथी पारी में सबसे बड़ी 8वीं विकेट की साझेदारी
74 एल अमर सिंह – लाल सिंह बनाम इंग्लैंड लॉर्ड्स 1932 (पहला टेस्ट)
71 * श्रेयस अय्यर – रविचंद्रन अश्विन बनाम बान मीरपुर 2022
70 कपिल देव – एल शिवरामकृष्णन बनाम एसएल कोलंबो 1985

Read More : विराट कोहली की ख़राब फॉर्म अभी भी नहीं छोड़ रही हैं पीछा, 2019 के बाद से नहीं खेली टेस्ट फॉर्मेट में शतकीय पारी