भारत और बांग्लादेश के बीच 22 दिसंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और निर्णायक मुकाबला आज 9:00 बजे से मीरपुर के शेरे बांग्ला स्टेडियम में खेला जा रहा है। जिस में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया तो वहीं भारतीय टीम एक बड़े बदलाव यानी कि कुलदीप की जगह जयदेव उनादकट को लेकर मैदान में उतरी है।
हालांकि बांग्लादेश की टीम ने पहली पारी में 227 रन बनाए थे। जिसके जवाब में दूसरे दिन के लंच तक भारतीय टीम 314 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। वहीं दूसरी पारी में बांग्लादेश ने बिना एक भी विकेट गवाएं 7 रन बना लिए हैं।
पहली पारी में बांग्लादेश ने बनाए 227 रन
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी बांग्लादेश की टीम ने पहली पारी में 227 रन बनाए बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा ही टीम 4 रनों की पारी मोमिनुल हक ने खेली उनके अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकामयाब साबित हुआ। वही अगर बात गेंदबाजी की करें तो भारत के लिए उमेश यादव और रविचंद्रन अश्विन ने 4-4 विकेट लिए तो वही जयदेव उनादकट को 2 विकेट से सफलता प्राप्त हुई।
पहली पारी में बांग्लादेश के आगे फुस्स हुए भारतीय बल्लेबाज
227 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी भारतीय टीम के लिए जहां सलामी जोड़ी केएल राहुल और शुभ्मन गिल ने मिलकर 30 रनों की साझेदारी की तो वही चेतेश्वर पुजारा ने 24 रन विराट कोहली ने 24 रन रन बनाने का काम किया। वही टीम के लिए सबसे ज्यादा रन चेतेश्वर पुजारा 93 रन बनाए। हालांकि श्रेयस अय्यर ने भी भारतीय टीम को 8 रनों से सहयोग दिया तो वही अक्षर पटेल 4 रन अश्विन 12 रन जयदेव उनादकट 14 रन उमेश यादव 14 रन और मोहम्मद सिराज ने 7 रन बनाने का काम किया।
हालांकि इस मैच में भारत के बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। वहीं बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन और तैजुल इस्लाम ने चार चार विकेट लिए मेहंदी हसन मिराज और तस्किन अहमद और मेहदी हसन मिराज को एक-एक विकेट मिला।
Read More : IPL 2023: आईपीएल मिनी ऑक्शन के दौरान बांग्लादेश के इन 3 खिलाड़ियों पर लगेगी महंगी बोली