विराट कोहली की ख़राब फॉर्म अभी भी नहीं छोड़ रही हैं पीछा, 2019 के बाद से नहीं खेली टेस्ट फॉर्मेट में शतकीय पारी
विराट कोहली की ख़राब फॉर्म अभी भी नहीं छोड़ रही हैं पीछा, 2019 के बाद से नहीं खेली टेस्ट फॉर्मेट में शतकीय पारी

भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला का पहला मुकाबला चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जा चुका है। जिसमें टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और पांच विकेट के नुकसान पर संयुक्त रूप से 278 रनों का स्कोर तैयार किया। लेकिन इन सबके बीच विराट कोहली का खराब प्रदर्शन इस समय खूब सुर्खियां बटोर रहा है। लंबे समय के बाद टेस्ट मुकाबला खेल रहे। कोहली से आज उनके फैंस को काफी उम्मीदें थी।

जिसमें वह पूरी तरह से खराब फॉर्म में नजर आए। कोहली के खराब प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर उनके फैंस उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं।

Read More : STAT REPORT: भारत बनाम बांग्लादेश के महामुकाबले में बने 11 बड़े रिकॉर्ड्स, केएल राहुल और विराट कोहली चमके

बांग्लादेश के खिलाफ खेली 1 रन की पारी

लंबे समय के बाद टेस्ट फॉर्मेट में बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे विराट कोहली से उनके फैंस को काफी उम्मीदें थी। लेकिन वह इन उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए। भारतीय पारी का 20वां ओवर खेला जा रहा था। जिसको तैजुल इस्लाम डाल रहे थे। इस ओवर की तीसरी गेंद पर विराट स्ट्राइक पर थे। गेंद को तैजुल ने विराट के पैड्स के पास थोड़ा पीछे रखा।

इस्लाम की गेंद थोड़ी छोटी थी जिसको विराट बैकफुट पर जाकर खेलने लगे और गेंद इतनी ज्यादा घूमी कि एकदम से विकेट पर जा गिरी 1 मिनट तो खुद विराट को समझ नहीं आया कि आखिर क्या हुआ। जिसके बाद अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया और विराट महज 1 रन बनाकर ही अपना विकेट गंवा बैठे।

2019 के बाद से नहीं लगाया हे टेस्ट में शतक

विराट कोहली ने भले ही टी-20 और वनडे में अपने शतकों का सूखा खत्म कर दिया हो लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उनके शतक का सूखा अभी भी बरकरार है बता दे खिलाड़ी ने साल 2019 के टेस्ट सीरीज के बाद एक भी शतक नहीं लगाया है । बता दे कोहली ने आज से 4 साल पहले बांग्लादेश के खिलाफ 136 रनों की शानदार पारी खेली थी और इस सीरीज में भारत को 40 रनों के साथ जीत भी हासिल हुई थी।

Read More : किसी महूसियत से कम नहीं है भारतीय टीम के लिए साल 2022, एक दो नहीं पूरे 8 बार शर्मनाक हार झेला भारत