IND VS AUS : कैसी होगी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की प्लेइंग 11, जानिए मैच से जुड़ी हर डिटेल्स
IND VS AUS : कैसी होगी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की प्लेइंग 11, जानिए मैच से जुड़ी हर डिटेल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत गुरुवार से हो रही है। भारतीय फैंस इस रोमांचक सीरीज को देखने के लिए जहां काफी ज्यादा उत्सुक है तो वही टेस्ट रैंकिंग के लिहाज से दोनों ही देशों के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का यह मुकाबला काफी अहम है। इस सीरीज के लिए सभी मैचों का लाइव प्रसारण कहां किया जाएगा क्या होगी इसकी पूरी डिटेल चलिए बताते हैं।

Read More : टेस्ट सीरीज शुरू होने से 5 दिन पहले, ऑस्ट्रेलियाई टीम को मिली बड़ी खुशखबरी फौलादी बल्लेबाज की हुई टीम में एंट्री

मैच डिटेल

बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 9 फरवरी यानी कि गुरुवार के दिन नागपुर के क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच भारतीय समय के मुताबिक यह मुकाबला 9:30 बजे शुरू हो जाएगा। जबकि टॉस की प्रक्रिया 9:00 बजे तक संपन्न हो जाएगी।

कहां कैसे देख पाएंगे लाइव प्रसारण

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स के चैनल पर देख सकते हैं। स्टार स्पोर्ट्स के चैनल पर हिंदी अंग्रेजी कमेंट्री के साथ अन्य भाषाओं में भी आप लाइव कमेंट्री देख पाएंगे। इसके अलावा डीडी स्पोर्ट्स पर भी ऑफिस का लुफ्त उठा सकते हैं। इतना ही नहीं मोबाइल और लैपटॉप पर भी आप इस चीज को देख सकते हैं डिजनी प्लस हॉटस्टार पर इसकी स्क्रीनिंग की जाएगी।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, शुभमन गिल/सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव/अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया : पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), एश्टन अगर, नाथन लायन, मिचेल स्वेप्सन और स्कॉट बोलैंड।

Read More : “वो ऑस्ट्रेलिया पर अकेले ही काफी ” रवि शास्त्री ने इस खिलाड़ी को टेस्ट सीरीज में शामिल करने की उठाई मांग