क्या कोहली तोड़ेंगे तेंदुलकर के 100 शतकों का रिकॉर्ड? रवि शास्त्री ने कहीं ये बड़ी बात
क्या कोहली तोड़ेंगे तेंदुलकर के 100 शतकों का रिकॉर्ड? रवि शास्त्री ने कहीं ये बड़ी बात

रवि शास्त्री: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज 9 फरवरी से शुरू हो रही है। दोनों देशों के बीच पहला मुकाबला नागपुर में खेला जाएगा जिसके लिए दोनों ही टीमों ने जोरों शोरों से तैयारियां करना शुरू कर दिया है। हालांकि इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा किन-किन खिलाड़ियों को अपनी प्लेइंग इलेवन में मौका देंगे ये अभी भी बड़ा सवाल बना हुआ है लेकिन भारत की प्लेइंग इलेवन पर टीम के पूर्व कोच रह चुके रवि शास्त्री ने बड़ा बयान दिया है।

Read More : IND VS NZ: “हां वहां मेरी गलती थी” सूर्यकुमार यादव ने अपनी ईमानदारी से बनाया सबको अपना दीवाना, मिला MOM का ख़िताब

किस खिलाड़ी को टीम में जगह देने की सिफारिश

भारतीय टीम के पूर्व कोच रह चुके रवि शास्त्री ने सूर्यकुमार यादव को टीम में शामिल की मांग की है उन्होंने कहा है कि

“सूर्यकुमार यादव को पहले टेस्ट मैच में मौका मिल सकता है। और वह अपना स्वाभाविक खेल खेलेंगे। मुझे लगता है कि वह एक ऐसा खिलाड़ी है जो एक्टिव होगा। खासकर नाथन लियोन या अन्य स्पिनरों के खिलाफ, वह हर समय स्ट्राइक रोटेट करने की कोशिश में लगा रहेगा।”

आपको हर हाल में अपनी स्ट्राइक रोटेट करनी होगी

रवि शास्त्री यहीं नहीं रुके उन्होंने सूर्या की तारीफ करते हुए और टीम में उनकी मांग करते हुए यह भी कहा कि

“अगर आप भारत में अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं तो आपको स्ट्राइक रोटेट करनी होगी। आप ज्यादा देर तक मेडन ओवर नहीं खेल सकते हो। आपको एक ऐसा रास्ता खोजना होगा जहां आप स्कोर बोर्ड चलाते रहे। न कि सिर्फ सिर्फ डिफेंस करने के बारे में सोचें, क्योंकि यह आपके लिए वास्तविक समस्याएं पैदा कर सकता है।”

भारतीय टीम के लिए कैमियो की भूमिका निभा सकते हैं सुर्या

रवि शास्त्री ने अपनी बात को आगे बढ़ाया और सूर्या को टीम में शामिल करने की मांग पर कहा कि

“मुझे लगता है कि वह उस स्थिति में बहुत उपयोगी होगा। जहां टीम फंसी होगी। जहां पर गेंद स्पिन होगी। वह ऐसे में आकर पर थोड़ा कैमियो खेल सकता है। जहां एक 30 या 40 रन के एक खेल के भाग्य का फैसला कर सकता है। और वह इसे जल्दी से प्राप्त कर सकता है और विपक्ष को बाधित कर सकता है। इसलिए भारत वहां उसी तरह से सोचेगा।”

हालांकि सूर्यकुमार यादव के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने के दौरान उनका फर्स्ट क्लास करियर समस्या बन सकता है। क्योंकि वह पिछले तीन सालों से घरेलू क्रिकेट में नहीं खेले है। उन्होंने इस साल वापसी की थी और महज एक ही मैच रणजी ट्रॉफी में खेला था।

Read More : जल्द ही सूर्यकुमार यादव तोड़ देंगे टी20 रैंकिंग का महारिकॉर्ड, हर जगह होगी खिलाड़ी के नाम की गूंज