GT VS KKR : आईपीएल 2023 का 13 मुकाबला गुजरात और कोलकाता के बीच में खेला गया। यह मुकाबला गुजरात के होम ग्राउंड यानी कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था इस मैच में केकेआर की टीम के सामने गुजरात की टीम ने चार विकेट के नुकसान पर 205 रनों का बड़ा स्कोर दिया। जिसे केकेआर की टीम ने लड़खड़ाते हुए 7 विकेट के नुकसान पर अपने नाम किया और जीत का स्वाद चखा।
Read More : GT VS KKR : सांस रोक देने इस मैच में केकेआर ने 3 विकेट से जीता मुकाबला , रिंकू सिंह ने खेली दमदार पारी
वेंकटेश अय्यर ने दिया बड़ा बयान
“यह एक नेल-बाइटिंग फिनिश था, बेहद खुश कि हमने गेम जीत लिया। हमारे कोच ने हमेशा कहा है कि हम किसी भी दिन 200 का स्कोर बना सकते हैं। ईमानदारी से कहूं तो विकेट बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छा था और मैं बस अपनी योजनाओं को अंजाम देने की कोशिश कर रहा था। जब लक्ष्य 200 का हो तो आप साइलेंट ओवर नहीं रख सकते। मेरी और नीतीश की अच्छी पार्टनरशिप थी।”
लॉर्ड रिंकू ने दिन बचा लिया
दुर्भाग्य से, कहीं न कहीं हम रास्ता भटक गए लेकिन लॉर्ड रिंकू ने दिन बचा लिया। ईमानदारी से कहूं तो हमें अब भी विश्वास था कि हम जीत सकते हैं। इससे हमें यह सीख मिलती है कि हमें आखिरी गेंद तक कभी हार नहीं माननी चाहिए।
यह हमारे लिए बहुत मनोबल बढ़ाने वाला होगा। हम जीत को आदत बनाना चाहते हैं। मैं अच्छी फॉर्म में नहीं हूं। आज रात, मैं बाहर गया और जितना हो सके देर से खेला। गेंदबाज तेज थे और मैंने उनकी रफ्तार का इस्तेमाल करने की कोशिश की और इससे मुझे फायदा हुआ।
राशिद खान की हैट्रिक पर भारी पड़े रिंकू सिंह
205 के लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर की शुरुआत काफी खराब थी ओपनर बल्लेबाज गुरबाज 15 रन तो वही जगदीश ने 6 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे जिसके बाद इंपैक्ट क्लियर के रूप में आए वेंकटेश ने 83 रनों की पारी खेली थी। उनका टीम के कप्तान नितीश राणा ने दिया दोनों खिलाड़ी बेहद खतरनाक दिखाई दिए तो वही राशिद खान की गेंद बिल्कुल पासा पलट दिया एक बार को पूरी तरीके से गुजरात की कप्तानी संभाल रहे
राशिद खान ने अपने हैट्रिक को पूरा किया। लेकिन इसके बाद मैच के आखिरी ओवर में केकेआर को जीत के लिए 19 रनों की दरकार थी तो वहीं रिंकू सिंह ने यश दयाल के एक ओवर में 5 छक्के जड़कर गुजरात के जबड़े से जीत को छीन लिया केकेआर ने गुजरात को 3 विकेट से करारी हार का स्वाद चख आया।
Read More : VIDEO: श्रीलंकाई बल्लेबाज के रन बनाने पर भड़के राशिद खान, LIVE मैच में देखने को मिली गरमा-गर्मी