शेन वॉर्न की बर्थ एनिवर्सरी पर युवराज सिंह ने लिखा भावुक कर देने वाला पोस्ट, साथ ही लिखीं ये बड़ी बात
शेन वॉर्न की बर्थ एनिवर्सरी पर युवराज सिंह ने लिखा भावुक कर देने वाला पोस्ट, साथ ही लिखीं ये बड़ी बात

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी है और दिवंगत खिलाड़ी शेन वॉर्न की आज 13 सितंबर को बर्थ एनिवर्सरी है। ऐसे में कई सारे खिलाड़ियों में क्रिकेट के इस दिग्गज को याद किया है। हालांकि इस खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया के कई सारे बेहतरीन मैचों के लिए याद किया जाता है। क्योंकि इन्होंने मैचों के दौरान इतना ज्यादा शानदार प्रदर्शन दिया है। जो यकीनन अपने आप में ही एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड है। वहीं उनके नाम टेस्ट 700 से ज्यादा विकेट दर्ज हैं।

जबकि वनडे में 293 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी दर्ज है कि वह अपनी निजी जिंदगी को भी लेकर के खूब सुर्खियों में रहते थे। वही शेन वॉर्न की बर्थ एनिवर्सरी पर क्रिकेट जगत ने उनको याद किया। इस दौरान टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह ने भी उनको याद करते हुए एक खास स्पेशल पोस्ट ट्विटर पर शेयर किया है।

Read More : क्रिकेट के सभी फ़ॉर्मेट से संन्यास का ऐलान करने के बाद रैना ने किया बड़ा फैसला, अब इस लीग में खेलते हुए नजर आएंगे ये खिलाड़ी

युवराज सिंह ने किया पोस्ट

टीम इंडिया के दिग्गज पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह ने ट्वीट करते हुए शेन वॉर्न को याद किया। उन्होंने साथ में एक प्यारा सा कैप्शन दिया और लिखा “महान दिग्गजों की बिर्थ एनिवर्सरी पर याद कर रहा हूं। एक ऐसा व्यक्ति जिसने पूर्णता के लिए अपने उत्साह के माध्यम से पिच पर वर्ग और सटीकता को परिभाषित किया। मेरी दुआ है कि आप जहां पर भी हो वहां पर चमकते रहे।

जब देश को बचाने के लिए अपनी ग्रीन को किया था नीलाम

वह जितने अच्छे खिलाड़ी थे उतने ही अच्छे इंसान भी थे। साल 2022 की जनवरी के महीने में जब ऑस्ट्रेलिया भीषण आग से परेशान हो रहा था। तो ऐसे क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी ने अपने देश की मदद करने के लिए अपनी ग्रीन कैप को नीलाम किया था और जो उस वक्त करीब 5 करोड़ में बिकी थी और उसके बाद उन्हें उनको मिली नीलामी के उस रकम से पीड़ितों की मदद में उन्होंने अपना हाथ बढ़ाया। इसके साथ ही सबसे अहम बात यह है कि इससे पहले पूर्व महान खिलाड़ी डॉन ब्रैडमैन की कैप 3 करोड़ 60 लाख में बिकी थी।

एक नजर खिलाड़ी के क्रिकेट करियर पर

वॉर्न ने अपने समय में 145 टेस्ट मुकाबलों में 708 विकेट लिए हैं। जबकि 10 बार 10-10 विकेट लेने का कारनामा उन्हीं के नाम पर दर्ज है। 194 वनडे मुकाबले में खिलाड़ी ने 293 विकेट अपने नाम किए हैं। हालांकि वनडे फॉर्मेट में बेस्ट प्रदर्शन में खिलाड़ी ने 33 रन पर पांच विकेट लिए हैं। इसी के साथ ही घरेलू मैच में भी उन्होंने कई बार यादगार प्रदर्शन दिया है। आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी का थाईलैंड में 4 मार्च 2022 को हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया था।

Read MORE : क्रिकेट की दुनिया के ये 3 दिग्गज खिलाड़ी, जिन्होंने सबसे ज्यादा लंबे समय तक खेला है टी20 फॉर्मेट