Yashasvi Jaiswal ने जीता ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज का दिल, बैटिंग देख बांधे तारीफों के पुल

महज 21 वर्षीय युवा खिलाड़ी Yashasvi Jaiswal ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ शतकीय पारी खेली, अपनी इस शानदार पारी के चलते Yashasvi Jaiswal दुनियाभर में सुर्खियों में छाए हुए हैं। जिस परिपक्वता के साथ यशस्वी ने 171 रनों की लाजवाब पारी खेली उसे देखकर तो ऐसा लगा ही नहीं कि वह अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत कर रहे हो। ऐसे में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ब्रैड हॉग (Brad Hogg) ने भी यशस्वी की इस पारी की खूब तारीफ की। यशस्वी की प्रशंसा करते हुए ब्रैड हॉग ने कहा कि जिस प्रकार यशस्वी ने t20 क्रिकेट से टेस्ट क्रिकेट के स्टाइल को अपनाया, वह वाकई काबिलेतारीफ है।

यशस्वी की बैटिंग के फैन हुए ब्रैड हॉग

यशस्वी के खेल कौशल, खास करके बैकफुट पर खेलने की उनकी स्टाइल और विकेट के दोनों छोरों को उपयोग करने कि उनकी काबिलियत की प्रशंसा करते हुए, ब्रैड हॉग द्वारा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया और कहा गया कि,

 ‘इस वर्ष आईपीएल में बाएं हाथ के बैटर यशस्‍वी जिस अंदाज में दबदबा बनाया वे उस अंदाज में खेलना पसंद करते हैं लेकिन जिस तरह से उन्‍होंने टेस्‍ट फॉर्मेट में एंट्री मारी, वह अंदाज भी मुझे पसंद आया.जिस टीम ने मुझे प्रभावित किया, वह बैकफुट पर उनका खेल था. ऑफसाइड पर लेट कट और लेग साइड पर पुल शॉट.’

आगे ब्रैड हॉग का कहना था कि,

 ‘मुझे उनकी यह बात अच्‍छी लगी कि वे टी20 से क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में अपने खेल को ढालने में सक्षम हैं. उनमें धैर्य है. उन्‍होंने अपने खेल को रेडबॉल क्रिकेट के अनुरूप किया और भारत के लिए अहम रोल निभाया. यह भारतीय क्रिकेट का उज्‍ज्‍वल भविष्‍य है.मुझे यह बात भी अच्छी लगी कि भारतीय टीम मैनेजमेंट ने जायसवाल से ओपनिंग कराई और गिल को नंबर तीन पर भेजा.’

लाजवाब स्पिनर है ब्रैड हॉग

आपको बता दें की ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन ‘चाइनामैन’ बॉलर के रूप में ब्रैड हॉग की गिनती होती है। हालांकि शेन वार्न जैसे महान स्पिन गेंदबाज के होते हुए उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के बहुत ज्यादा अवसर नहीं मिले। ब्रैड हॉग ने 126 वनडे में 156 और 15 t20i में 7 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा 7 टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलियाई टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए उन्होंने 17 विकेट अपने नाम किए।

Read Also:-IPL 2024 से पहले RCB का आया बड़ा फैसला, इन दो दिग्गज खिलाड़ियों को दिखाया बाहर का रास्ता