IPL 2024 से पहले RCB का आया बड़ा फैसला, इन दो दिग्गज खिलाड़ियों को दिखाया बाहर का रास्ता

IPL 2024 : अभी‌ IPL 2023 को समाप्त हुए कुछ ही समय हुआ हैं, कि IPL 2024 को लेकर लोगों के बीच चर्चाएं होने लगी है। जी हां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम आईपीएल के अगले सीजन 2024 को ध्यान में रखते हुए कई बड़े बदलाव करने की फिराक में नजर आ रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम बल्लेबाजी कोच संजय बांगर और डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट माइक हेसन के साथ अपने करियर को आगे नहीं बढ़ाना चाहती। आईपीएल के 16वे सीजन 2023 के दौरान RCB की टीम एक बार भी चैंपियन नहीं बन सकी

पिछले 5 सालों का साथ छूट गया साथ

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ संजय बांगर और माइक हेसन का साथ पिछले 5 साल पुराना है। इसके बावजूद भी वह टीम को चैंपियन बनाने में असमर्थ रहे। बताया जा रहा है, अब बहुत जल्द ही आरसीबी एक नए कोच को अपनी टीम में शामिल करेगी, इसके साथ ही गेंदबाजी कोच एडम ग्रिफिथ को लेकर भी अभी किसी प्रकार की कोई स्पष्ट जानकारी नहीं आ सकी है, कि अगले आईपीएल सीजन में वह टीम के साथ जुड़े रहेंगे अथवा नहीं।

आरसीबी का पिछला सीजन रहा बेहद खराब

आईपीएल 2023 की बात की जाए, तो आईपीएल टूर्नामेंट में आरसीबी की टीम प्लेऑफ तक का सफर तय करने में नाकाम रही थी। अंक तालिका में वह छठे स्थान पर काबिज थी। विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल के साथ-साथ तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के अतिरिक्त आरसीबी के लिए किसी भी खिलाड़ी द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन नहीं किया जा सका।

आरसीबी के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली के साथ हेसन और बांगर का काफी सटीक तालमेल बैठता है। यह दोनों खिलाड़ी 5‌ सालों से अपने-अपने पदों पर बने हुए थे। आरसीबी किसी ऐसे व्यक्ति की तलाश कर रही है, जो आईपीएल खिताब जीतने को लेकर टीम के लिए कुछ नए विचार प्रस्तुत कर सकें।

एलएसजी ने बदला अपनी टीम का हेड कोच

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से पहले आईपीएल की फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स द्वारा अपनी टीम के कोच एंडी फ्लावर के कार्यकाल के समाप्त होने के बाद उसे आगे नहीं बढ़ाया गया। लखनऊ सुपर जायंट्स द्वारा अगले आईपीएल सीजन के लिए एंडी फ्लावर के स्थान पर ऑस्ट्रेलियाई दिगल जस्टिन लैंगर को अपनी टीम का नया हेड कोच नियुक्त किया गया है।

Read Also:-IND vs IRE : आयरलैंड दौरे पर राहुल द्रविड़ नहीं बल्कि भारतीय टीम का कोच बनेगा यह दिग्गज खिलाड़ी