Yashasvi Jaiswal को टीम इंडिया में मौका मिलते देख फूट-फूटकर रोए उनके पिता, बल्लेबाज ने किया खुलासा, हो उठा भावुक

Yashasvi Jaiswal :- जुलाई में भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की एक सीरीज खेली जाएगी। जिसके अंतर्गत भारतीय टीम दो टेस्ट, तीन वनडे और 5 T20 मैच खेलेगी। बीसीसीआई 23 जून को टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान भी कर चुकी है। जिसके चलते बाएं हाथ के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल को टेस्ट टीम में पहली बार मौका दिया गया है। काफी समय से कड़ी मेहनत कर रहे यशस्वी जयसवाल के लिए यह बहुत खास मौका है।

21 वर्षीय यशस्वी जयसवाल ने खुलासा करते हुए बताया कि जब भारतीय टीम में उनके नाम का ऐलान किया गया, तो उनके पिता इतने अधिक भावुक हो उठे, कि वह अपने आंसुओं पर नियंत्रण नहीं रख सके और ‌फूट-फूटकर रो पड़े।

यशस्वी जायसवाल के पिता का कुछ ऐसा रहा रिएक्शन

वेस्टइंडीज दौरे के लिए युवा बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल का टीम में चयन होना यशस्वी जयसवाल के लिए बेहद भावुक पल था। लेकिन इसके साथ ही उनके पिता के लिए यह एक ऐसा पल था जिसे वह अपने जीवन में कभी नहीं भुला सकेंगे। इसके बारे में बात करते हुए इस विस्फोटक बल्लेबाज ने बताया कि,

 ‘मैं अपनी मां से तो अभी नहीं मिला हूँ लेकिन जैसे ही टीम इंडिया में मेरे चयन की जानकारी मेरे पिता को मिली तो वे रोने लगे. मेरे साथ साथ उनके लिए भी ये काफी भावुक क्षण था. ये हमारा सपना था जो पूरा हो रहा है.’ 

सीनियर खिलाड़ियों से बहुत कुछ सीखने को मिला

यशस्वी जयसवाल का जब भारतीय टीम में चयन हुआ तो वह भावुक हो उठे उन्होंने कहा कि,

‘WTC फाइनल के दौरान उन्हें कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे जैसे सीनियर खिलाड़ियों के साथ समय बिताने और काफी कुछ सीखने का मौका मिला. सबने एक ही मूलमंत्र दिया कि अपने खेल पर फोकस रखो. यही एक तरीका है खेल के साथ जीवन में आगे बढ़ने और अपने सपने को पाने का. मैं साीनियर खिलाड़ियो के मुताबिक ही अपने प्रैक्टिस पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूँ और मौका मिलने पर बेहतर प्रदर्शन करना चाहूँगा.’

IPL 2023 मे रहा शानदार प्रदर्शन

यशस्वी जयसवाल के आईपीएल करियर पर नजर डालें, तो आईपीएल 2023 में उन्होंने विशेष योगदान निभाया है। आईपीएल के 16वें सीजन में वह राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते नजर आए थे। इस खिलाड़ी ने अपनी शानदार और आक्रमक बल्लेबाजी से सबको अपनी तरफ आकर्षित कर लिया। इस सीजन के दौरान उनका प्रदर्शन देखने के बाद यह तो निश्चित हो गया था, कि जल्द ही भारतीय टीम का वह हिस्सा बन पाएंगे।

WTC Final में भी यशस्वी जयसवाल बतौर रिजर्व प्लेयर इंग्लैंड गए थे, तो अब उन्हें वेस्टइंडीज दौरे के लिए पूर्ण रूप से भारतीय टीम में शामिल कर लिया गया है। बता दें कि आईपीएल 2023 के 14 मैचों की 14 पारियों में यशस्वी जयसवाल ने 5 अर्धशतक और एक शतक जड़ा है, इसके साथ ही वह 625 रन बनाने में भी कामयाब रहे और इस आईपीएल सीजन के 5वें श्रेष्ठ स्कोरर भी रहे है।

Read Also:-ICC World Cup Qualifiers 2023 : श्रीलंका और वेस्टइंडीज की टीम को मिली जीत, इन टीमों को देखना पड़ा वर्ल्ड कप 2023 से बाहर का रास्ता