ICC World Cup Qualifiers 2023 : श्रीलंका और वेस्टइंडीज की टीम को मिली जीत, इन टीमों को देखना पड़ा वर्ल्ड कप 2023 से बाहर का रास्ता

ICC World Cup Qualifiers 2023 : वर्ल्ड कप क्वालीफायर के दौरान शुक्रवार को ग्रुप बी के दो मैचों का आयोजन हुआ, जिसके पहले मैच के मुकाबले में श्रीलंका ओमान को शिकस्त देते हुए जीत हासिल करने में कामयाब रही। और दूसरे मुकाबले में स्कॉटलैंड द्वारा यूएई की टीम को शिकस्त देते हुए बाहर का रास्ता दिखा दिया गया, जिसके चलते यूएई वर्ल्ड कप 2023 से बाहर होने वाली पहली टीम बन चुकी है। वही श्रीलंका ओमान को शिकस्त देते हुए नंबर एक पर काबिज हो गई है।

इससे पहले यूएई को तीन मैचों में शिकस्त मिली है। 27 जून को अब उसका आखिरी मुकाबला आयरलैंड में होना है। अगर इस मैच में वह जीत हासिल करती है तो फिर वह 2 अंकों पर पहुंच जाएगी। लेकिन इतने अंक बी ग्रुप के पहले राउंड में कदम रखने के लिए पर्याप्त नहीं है।

ग्रुप बी के दौरान सुपर 6 में पहुंचने वाली टीम श्रीलंका, स्कॉटलैंड और ओमान को बताया जा रहा है, जिसमें श्रीलंका और ओमान के पास 4 – 4 अंक मौजूद है।

श्रीलंका की टीम को मिली जीत

ओमान को हराकर श्रीलंका बड़ी जीत हासिल कर पाई है। दासुन शनाका की टीम श्रीलंका ने नेट रन रेट में काफी बेहतर बढ़ोतरी करते हुए ग्रुप बी की पॉइंट टेबल में टॉप किया है, जिसके चलते श्रीलंका की नेट रन रेट 4.220 है।

वहीं दूसरे मुकाबले में स्कॉटलैंड यूएई को शिकस्त देते हुए 111 वोटों से जीत हासिल करने में कामयाब रहा। स्कॉटलैंड को मिली जीत के बाद 1.140 के नेट रन रेट के साथ वह दूसरे स्थान पर पहुंच गया।

स्कॉटलैंड को मिली लगातार दूसरी बार जीत

शुक्रवार को ‘ग्रुप ए’ का एक भी मुकाबला नहीं खेला गया, जिसमें वेस्टइंडीज की टीम टॉप पर काबिज रही। वही टॉप टीम में उनके साथ जिंबाब्वे और नीदरलैंड की टीमें है। इन तीनों टीमों को लेकर संभावना जताई जा रही है कि वह सुपर 6 में पहुंच सकती हैं जोकि बेहद रोमांचक मुकाबला होने वाला है।

Read Also:-India से लिया पंगा तो Pakistan को चुकानी पड़ सकती है भारी कीमत, 2 साल के लिए ICC लगा सकती है टीम पर बैन