WTC FINAL मुकाबले से पहले ही यह घातक ओपनर अचानक हुआ टीम इंडिया से बाहर, राहुल द्रविड़ ने यशस्वी जयसवाल खो दिया मौका खौंफ में आई ऑस्ट्रेलिया

भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से WTC FINAL मुकाबले की शुरुआत होने जा रही है, जोकि लंदन के ‘द ओवल’ में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेला जाने वाला यह टेस्ट मुकाबला भारतीय टीम की किस्मत का फैसला करेगा। ऐसी सिचुएशन में भारतीय टीम के लिए अचानक एक बड़ी खबर सामने आई है,कि टीम के एक खिलाड़ी को अचानक स्क्वायड से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है, जिन्हें लेकर कप्तान और कोच के बीच एक बड़ी रणनीति तैयार की गई है

इस खिलाड़ी को किया गया बाहर

यहां भारतीय टीम के जिस खिलाड़ी के बारे में बात की जा रही है, वह कोई और नहीं बल्कि ऋतुराज गायकवाड हैं, जिन्होंने खुद ही लंदन में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले से बाहर रहने का निर्णय लिया है। इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेल रहे ऋतुराज गायकवाड अचानक शादी की व्यस्तता के चलते बीसीसीआई से इस दौरान उपलब्ध ना होने की बात कह चुके हैं। आज यह धाकड़ खिलाड़ी आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले में खेलेगा, जोकि धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स और हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा।

इस खिलाड़ी को द्रविड़ देंगे मौका

जानकारी के लिए बता दें कि टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ की परामर्श पर यशस्वी जायसवाल को चयनकर्ता इंग्लैंड भेज रहे हैं। इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक यशस्वी जायसवाल ऋतुराज गायकवाड के रिप्लेस पर टीम इंडिया में बतौर स्टैंड बाय के रूप में शामिल किए गए हैं।

ऋतुराज द्वारा बीसीसीआई को जानकारी दी गई है, कि 3 और 4 जून को वह शादी करने जा रहे हैं, जिसके चलते वह इस समय टीम इंडिया में भाग नहीं ले सकेंगे। ऐसी स्थिति में टीम मैनेजमेंट द्वारा यशस्वी जयसवाल को रेड बॉल से ट्रेनिंग करने की सलाह दी गई है। उनके पास पहले से ही वीजा मौजूद है, जिसके चलते अगले कुछ दिनों में वह इंग्लैंड के लिए रवानगी करेंगे।

द्रविड़ ने किया यशस्वी का चयन

दरअसल स्टैंड बाय खिलाड़ी के रूप में ऋतुराज गायकवाड को टीम इंडिया में शामिल किया गया था, लेकिन अपनी शादी की व्यस्तता के चलते ऋतुराज गायकवाड कुछ दिनों के लिए टीम इंडिया से बाहर रहेंगे, चयनकर्ताओं द्वारा कोच राहुल द्रविड़ की परामर्श पर बतौर विकल्प यशस्वी जयसवाल का चयन किया गया है।

Read Also:-IPL 2023 : मोहम्मद शमी ने रचा इतिहास, ट्रेंट बोल्ट को पछाड़ बने पावर प्ले के नंबर एक गेंदबाज