IPL 2023 : मोहम्मद शमी ने रचा इतिहास, ट्रेंट बोल्ट को पछाड़ बने पावर प्ले के नंबर एक गेंदबाज

IPL 2023 : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 16वे सीजन के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच रोमांचक मैच खेला गया, जिसमें गुजरात ने मुंबई को 62 रनों से हराया। गुजरात इस जीत के साथ लगातार दूसरी बार आईपीएल के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुका है। जहां इस मैच में शुभमन गिल और मोहित शर्मा शानदार प्रदर्शन करते हुए सुर्खियों में छाए रहे, वही धाकड़ गेंदबाज मोहम्मद शमी 2 विकेट लेते ही अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड रच बैठे।

ट्रेंट बोल्ट को छोड़ा कहीं पीछे

आईपीएल 2023 के दौरान गुजरात टाइटंस के धाकड़ गेंदबाज मोहम्मद शमी काफी बेहतरीन लय में नजर आए। अब तक खेले 16 मुकाबलों में वह 28 विकेट लेने में कामयाब रहे। इस समय वह एक पर्पल कैप होल्डर है। वह किसी भी मैच की शुरुआत में ही गेंदबाजी करते हैं, पावर प्ले में विकेट झटकना उन्हें बेहद पसंद है।

मोहम्मद शमी ने आईपीएल 2023 के दौरान 17 विकेट झटके हैं, जिसके साथ वह आईपीएल इतिहास के एक सीजन में पावरप्ले के दौरान सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। मोहम्मद शमी से अधिक या इनके बराबर भी एक सीजन में पावरप्ले के दौरान कोई अन्य गेंदबाज इतने विकेट नहीं ले सका। मोहम्मद शमी ने ट्रेंट बोल्ट और मिचेल जानसन जैसे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को भी कहीं अधिक पीछे छोड़ दिया है।

आईपीएल सीजन में सबसे अधिक विकेट लेने वाले बने गेंदबाज

मोहम्मद शमी ने ताबड़तोड़ प्रदर्शन करते हुए 17 मैचों में 17 विकेट लिए। वही 2020 के आईपीएल सीजन में उन्होंने पावरप्ले के दौरान मुंबई इंडियंस के लिए 16 विकेट चटकाए थे, इसके साथ साथ साल 2013 के सीजन में एक सीजन के पावरप्ले के दौरान मिचेल जानसन ने 16 विकेट निकाले थे, ऐसी स्थिति में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड मोहम्मद शमी के नाम दर्ज हो गया है।

1) साल 2023 में मोहम्मद शमी ने 17 विकेट लिए।

2) साल 2020 में ट्रेंट बोल्ट ने 16 विकेट लिए।

3) साल 2013 में मिचेल जॉनसन ने 16 विकेट लिए।

4) साल 2016 में धवल कुलकर्णी ने 14 विकेट लिए।

5) साल 2019 में दीपक चाहर ने 15 विकेट लिए।

Read Also:-IPL 2023 Final : गुजरात और CSK से हुई थी शुरुआत, उन्हीं पर होगा आईपीएल 2023 का अंत जानिए कौन बनेगा चैंपियन