WTC Final : WTC Final से पहले भारतीय टीम को लगा जोरदार झटका, यह स्टार गेंदबाज हुआ बुरी तरह से चोटिल
WTC Final से पहले भारतीय टीम को लगा जोरदार झटका, यह स्टार गेंदबाज हुआ बुरी तरह से चोटिल

WTC Final : अगले महीने होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले से पहले ही भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक के बाद एक बुरी खबरें सामने आ रही है। जी हां सोमवार को जहां एक तरफ केएल राहुल को काफी गंभीर चोटें आई हैं, वही स्टार गेंदबाज जयदेव उनादकट भी चोटिल हो गए हैं। आईपीएल के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेल रहे तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट 1 दिन पहले ही कंधे की चोट का शिकार हो गए हैं।

हाथ फिसलने से कंधे में आई चोट

लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले के दौरान लखनऊ सुपर जाइंट्स के आईपीएल प्रसारकों द्वारा नेट प्रैक्टिस का फोटो दिखाते हुए इस खबर के बारे में खुलासा किया गया है। वीडियो में सामने आया, कि जयदेव उनादकट को नेट्स पर अभ्यास करते समय अचानक कंधे में काफी चोट आ गई है। टीम फिजियो द्वारा उनादकट की आइस पैक के माध्यम से सहायता की गई, हालांकि अभी लखनऊ सुपर जाइंट्स की तरफ से उनादकट की चोट को लेकर किसी प्रकार का आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।

चोट से जूझते उमेश यादव

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला कुछ ही समय में शुरू हो जाएगा, लेकिन अगर किन्ही कारणों के चलते जयदेव उनादकट इस मुकाबले को नहीं खेल पाते हैं, तो भारत के लिए यह एक बहुत बड़ा झटका साबित होगा। क्योंकि उनादकट के साथ-साथ तेज गेंदबाज उमेश यादव भी चोटिल चल रहे हैं, वह कोलकाता नाइट राइडर्स के आखिरी मैच के दौरान चोट के चलते चूक गए थे, अब भारतीय टीम में तेज गेंदबाजों में शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज के नाम शामिल है।

स्टैंड बाय सूची में दो पेसर के नाम है शामिल

एक रिपोर्ट के मुताबिक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले के लिए भारत के पांच सदस्य स्टैंडबाय लिस्ट में दो पेसर नवदीप सैनी और मुकेश कुमार के नाम शामिल हैं, जिसके चलते किसी एक को स्लॉट दिया जा सकता है। यह दूसरी बार होगा जब वर्ल्ड टेस्ट ट्रॉफी के लिए भारत इस महा मुकाबले में उतर सकेगा। इस टूर्नामेंट के उद्घाटन संस्करण के दौरान लॉर्ड्स में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत को न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था। भारत का यह मुकाबला आस्ट्रेलिया में 7 जून से खेला जाएगा।

भारत की ऐसी रही WTC FINAL टीम

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले के लिए भारतीय टीम में सम्मिलित खिलाड़ियों में रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट के नाम शामिल हैं।

Read Also:-IPL 2023, LSG vs RCB : विराट कोहली गौतम गंभीर पर पड़े भारी, केएल राहुल की इस गलती से लखनऊ को मिली 18 रनों से शिकस्त