IPL 2023, LSG vs RCB : विराट कोहली गौतम गंभीर पर पड़े भारी, केएल राहुल की इस गलती से लखनऊ को मिली 18 रनों से शिकस्त
IPL 2023, LSG vs RCB : विराट कोहली गौतम गंभीर पर पड़े भारी, केएल राहुल की इस गलती से लखनऊ को मिली 18 रनों से शिकस्त

IPL 2023, LSG vs RCB : कल 1 मई को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच IPL 2023 का 43 वां मुकाबला खेला गया। इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को 126 रनों का लक्ष्य प्रदान किया। दोनों ही टीमों के बीच मैच के दौरान कड़ी टक्कर देखने को मिली। जहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डू प्लेसिस टॉस जीतने के बाद कप्तानी करते नजर आए और उनकी टीम 20 ओवर में 126 रन बनाने में कामयाब रही, लेकिन लखनऊ की टीम इस लक्ष्य का पीछा ना कर सकी, और 18 रनों से इस मैच को हार गई।

RCB ने दिया 126 रनों का लक्ष्य

मैच के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम फाफ डू प्लेसिस की कप्तानी में पहले बल्लेबाजी करने उतरी। जहां फाफ डू प्लेसिस द्वारा 40 गेंदों में 44 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली गई, वही अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली 30 गेंदों में 31 रनों की खेलते हुए उनका साथ देते नजर आए। इसके बाद अनुज रावत और ग्लेन मैक्सवेल मात्र 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। फिर सुयश प्रभुदेसाई द्वारा 6 रन और महिपाल लोमरोर द्वारा 3 रनों का योगदान दिया गया। वही मैच के अंतिम चरण में दिनेश कार्तिक 16 रन बनाकर अपनी टीम को 20 ओवर में 9 विकेट पर 126 रन तक पहुंचाने में कामयाब रहे। इसके बाद नवीन उल हक द्वारा लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए तीन विकेट रवि विश्नोई और अमित मिश्रा द्वारा 2-2 हासिल किए गए।

विराट कोहली ने गौतम गंभीर को दिया मुंहतोड़ जवाब

लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए कार्यवाहक कप्तान कुणाल पांड्या 14 रन तो वहीं मार्कस स्टोइनिस द्वारा 13 रन जड़े गए। ऑलराउंडर खिलाड़ी कृष्णप्पा गौतम 13 गेंदों में 23 रनों की बेहतरीन पारी खेले, इसके साथ साथ अमित मिश्रा और नवीन उल हक भी दहाई का आंकड़ा पार करने में कामयाब रहे।

वही अन्य बल्लेबाज ऐसा करने में नाकाम साबित हुए, जिसके चलते लखनऊ की टीम को 18 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी। इसके साथ साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए कर्ण शर्मा और जोश हेजलवुड द्वारा दो-दो विकेट झटके गए और दो बल्लेबाजों को आउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा। जिस तरह से पिछले मैच में गौतम गंभीर आक्रमक अंदाज में जश्न मनाते नजर आए थे, वैसे ही विराट कोहली इस मुकाबले के दौरान अपना बदला लेने में कामयाब रहे।

Read Also:-DC VS SRH : हैदराबाद के लिए अर्धशतकीय पारी खेलने वाले हेनरिक क्लासेन ने दी बड़ी प्रतिक्रिया, कही ये बड़ी बात