WTC Final 2023 : Virat Kohli टेस्ट में सर्वाधिक रन बना तोड़ सकते हैं सहवाग का रिकॉर्ड, बस एक कदम की है दूरी

WTC Final 2023 : 7 जून 2023 इंग्लैंड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाना है, जिसके लिए भारत के स्टार बल्लेबाज Virat Kohliअपनी टीम के साथ इंग्लैंड पहुंच चुके हैं, और इस मुकाबले के लिए कमर कसनी शुरू कर दी है। इस मुकाबले में विराट कोहली बेहतर प्रदर्शन कर टीम को जीत तो दिला ही सकते हैं, उसके साथ साथ वह एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज कर सकते हैं।

टेस्ट के 5वें सबसे सफल भारतीय बल्लेबाज बनने का सुनहरा अवसर

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में रन बनाने की काबिलियत रखते हैं। अब तक 108 टेस्ट की 183 पारियों में वह 48.93 की औसत और 55.32 के स्ट्राइक रेट के साथ 8,416 रन बना चुके हैं। विराट टेस्ट में सबसे अधिक रन बनाने वाले छठे भारतीय हैं और अगर इस मैच में विराट ने 88 रन का आंकड़ा पार कर लिया तो इस लिस्ट में विराट वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़कर पांचवें नंबर पर आ जाएंगे।

टेस्ट में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी

टेस्ट में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों में भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नाम शामिल है, जो 200 मैचों की 329 पारियों में 53.78 की औसत और 54.04 की स्ट्राइक रेट के साथ 15,921 रन बनाने में कामयाब रहे। वही इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर राहुल द्रविड़ का नाम शामिल है जिन्होंने (13265 रन) बनाए। तीसरे नंबर पर सुनील गावस्कर जो (10,122 रन) बनाने में कामयाब रहे। इसके साथ-साथ चौथे नंबर पर बीबीएस लक्ष्मण जिन्होंने (8781 रन) बनाए, और पांचवें स्थान पर वीरेंद्र सहवाग का नाम शामिल है।

1) सचिन तेंदुलकर के नाम 15921 रन दर्ज

2) राहुल द्रविड़ के नाम 13265 रन दर्ज

3) सुनील गावस्कर के नाम 10122 रन दर्ज

4) बीबीएस लक्ष्मण के नाम 8781 रन दर्ज

5) वीरेंद्र सहवाग के नाम 8503 रन दर्ज

6) विराट कोहली के नाम 8416 रन दर्ज

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली का रिकॉर्ड

दुनिया के सबसे महानतम खिलाड़ियों में शामिल विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रनों की बरसात करने में माहिर हैं। वह टेस्ट में ताबड़तोड़ प्रदर्शन कर कंगारुओं के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज हैं। वह अब तक 24 मैचों की 42 पारियों में 48 की औसत से 1979 रन बनाने में कामयाब रहे हैं, जिसके चलते उन्होंने इस दौरान 8 शतक और 5 अर्धशतक भी लगाए हैं।

Read Also:-BCCI ने जारी किया Asia Cup 2023 का स्क्वॉड, इस दिन होगा भारत और पाकिस्तान का आमना – सामना