IPL खिलाड़ियों के लिए महंगा साबित हो सकता है WTC Final 2023, मैथ्यू हेडन ने कहीं ऐसी बात
IPL खिलाड़ियों के लिए महंगा साबित हो सकता है WTC Final 2023, मैथ्यू हेडन ने कहीं ऐसी बात

WTC Final 2023 : 7 जून 2023 से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताबी मुकाबला इंग्लैंड के द ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ी अपनी अपनी टीम के लिए आईपीएल में T20 क्रिकेट खेल रहे थे, ऐसे में कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स का कहना है, कि इन खिलाड़ियों को टेस्ट मैच खेलने के लिए काफी समय लगेगा और इस फाइनल मुकाबले में इन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर मैथ्यू हेडन ने इस विषय पर अपनी एक अलग ही सोंच व्यक्त की है।

क्या IPL खेलने वाले खिलाड़ियों को WTC Final में होगा नुकसान

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर मैथ्यू हेडन ने इस बारे में अपने विचार रखते हुए कहा, कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले से खिलाड़ियों को आईपीएल खेलने में किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होगा। उन्होंने आगे बताया की आईपीएल में क्रिकेट का स्तर काफी उच्चतम है, जिसके चलते इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि खिलाड़ी काउंटी क्रिकेट खेलते हैं अथवा आईपीएल।

वही टेलीग्राफ को दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि “किसी भी देश की तैयारी पर विशेष ध्यान दें। क्योंकि मैं नहीं मानता कि काउंटी क्रिकेट खेलने के अतिरिक्त आईपीएल खेलने में कोई बड़ा नुकसान है। आईपीएल स्तर पर उच्च प्रदर्शन में स्तर इतना चरम है।’

आईपीएल खेलने वाले खिलाड़ियों को मिलेगा फायदा – हेडन

दो बार विश्व विजेता रहे मैथ्यू हेडन ने आगे बताया कि, आईपीएल से बाहर आने वाले लोगों को इस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने का कुछ फायदा भी होगा। उन्होंने आगे कहा कि,

“इसमें कोई दिमाग नहीं है कि वह यहां खेल रहा है या वह वास्तव में काउंटी क्रिकेट में खेल रहा है या कहीं और। वह खेल के उच्चतम स्तर से अवगत है और अगर कुछ भी है, तो मुझे लगता है कि उन लोगों के लिए थोड़ा फायदा हो सकता है जो आईपीएल में खेल रहे हैं।”

टीम इंडिया दूसरी बार खिताबी मुकाबले में लेगी भाग

जानकारी के लिए बता दें कि यह टीम इंडिया का दूसरा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबला है, इससे पहले साल 2021 में भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ यह मुकाबला खेल चुका है, जिसमें न्यूजीलैंड के हाथों भारत को शिकस्त का सामना करना पड़ा था। लेकिन इस बार टीम का यही प्रयास होगा कि वह इस फाइनल मुकाबले को जीतकर न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद अपनी वापसी कर सके।

Read Also:-WTC Final में यह 4 खिलाड़ी सिर्फ बेंच गर्म करते ही आ सकते हैं नजर, रोहित शर्मा नहीं देंगे अपनी प्लेइंग 11 में मौका