WTC Final 2023 : IND vs AUS के बीच का फाइनल भारत में कितने बजे से होगा प्रसारित, जानिए कैसे देखें फ्री में लाइव प्रसारण

WTC Final 2023 : 29 मई को आईपीएल का फाइनल मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया, जिसमें चेन्नई की जीत हुई। अब इस लीग की समाप्ति के बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का मुकाबला खेलने का समय आ गया है, जिसके लिए भारतीय टीम को एकजुट होकर कमर कसने की आवश्यकता है। अब भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों को एक साथ आस्ट्रेलिया के खिलाफ लड़ाई लड़नी होगी, क्योंकि मजबूत ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ अब भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए लड़ना है और ना सिर्फ लड़ना बल्कि इसे जीतना भी है। आइए जानते हैं इस फाइनल मुकाबले के बारे में सब कुछ विस्तार से।

कब और कहां खेला जाएगा फाइनल

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए आईसीसी की तरफ से एक नियम बनाया गया है, कि इसके फाइनल मुकाबले का आयोजन हमेशा न्यूट्रल वेन्यू पर ही होगा। कुछ ऐसा ही पिछली बार भी हुआ था, जब भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबला खेलने के लिए इंग्लैंड की धरती का चयन किया गया था और इस बार भी यह मुकाबला इंग्लैंड की सरजमीं पर ही खेला जाएगा।

जी हां WTC Final 7 जून से 11 जून के बीच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा और इसका फाइनल मुकाबला लंदन के केनिंग्टन में द ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।

इसके लिए आईसीसी की तरफ से एक और दिन यानी छठा दिन भी रखा गया है। अगर बारिश या किन्हीं अन्य कारणों के चलते इसमें खलल पड़ती है, तो इन दोनों टीमों को एक और दिन दिया जाएगा।

कहां देख सकेंगे इसका लाइव प्रसारण

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले का लाइव प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। इसके साथ साथ भारत में ऑनलाइन स्ट्रीमिंग Disney + Hotstar ऐप पर भी होगा।

अगर आप किन्ही कारणों के चलते घर से बाहर हैं और आपके पास टेलीविजन की सुविधा उपलब्ध नहीं है, तो ऐसी परिस्थिति में आप अपने मोबाइल फोन या लैपटॉप पर इस फाइनल लाइव स्ट्रीम का आनंद उठा सकेंगे।

किन खिलाड़ियों पर होगी पैनी नजरें

टीम इंडिया के खिलाड़ियों में पूर्व कप्तान और सुपर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर सबकी नजरें टिकी होंगी। वहीं मौजूदा समय में काफी बेहतरीन फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल और वापसी कर रहे अंजिक्य रहाणे पर भी सबकी पैनी नजरें होंगी। गेंदबाजी को लेकर मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी की जोड़ी बेहद दमदार साबित होगी।

वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम के बारे में बात करें तो बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन पर और बेहतरीन गेंदबाजी को लेकर स्टार्क और कप्तान पैटकमिंस के ऊपर सबकी नजरें होंगी।

Read Also:-IPL 2023 विजेताओं ने लिया तिरुपति बालाजी का आशीर्वाद, मंदिर पहुंच CSK ने किया विशेष पूजा का आयोजन