IPL 2023 का फाइनल मुकाबला महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स और हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। जिसमें सीएसके ने गुजरात को 5 विकेट से हराया। इसी के साथ सीएसके आईपीएल का यह खिताब पांच बार हासिल करने वाली दूसरी टीम बन चुकी है। इससे पहले 5 बार आईपीएल ट्रॉफी जीतने का कारनामा सिर्फ मुंबई इंडियंस ने ही किया था, लेकिन अब सीएसके भी 5 बार आईपीएल ट्रॉफी जीतने के बाद भगवान की शरण तिरुपति बालाजी दर्शनों के लिए पहुंच गई है।
तिरुपति बालाजी में विशेष पूजा का आयोजन
महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल का पांचवीं बार खिताब जीतकर इतिहास रच डाला। आईपीएल ट्रॉफी जीतने के बाद सीएसके टीम द्वारा कुछ ऐसा किया गया, जिससे एक बार फिर से फैंस उनके दीवाने हो गए हैं। जी हां आईपीएल चैंपियन बनने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने थियागाराज नगर के तिरुपति मंदिर में एक विशेष पूजा का आयोजन किया, जिसमें सीएसके टीम के किसी भी खिलाड़ी द्वारा भाग नहीं लिया गया बल्कि आईपीएल ट्रॉफी के साथ सीएसके टीम के मालिक एन श्रीनिवासन पूजा अर्चना करते नजर आए, जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रही है।
सीएसके ने जीता पांचवीं बार आईपीएल का खिताब
सीएसके और गुजरात के बीच आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें बारिश की खलल के चलते गुजरात टाइटंस पहले बल्लेबाजी करने उतरी और साई सुदर्शन (96) और रिद्धिमान साहा (54) के अर्थशतकों की सहायता से 4 विकेट गंवाकर 214 रन बनाने में कामयाब रही। वही जवाब में उत्तरी सीएसके सिर्फ 4 रन ही बना सकी थी, लेकिन अचानक बारिश के कारण बीच में खेल को रोकना पड़ गया….
इसके बाद डकवर्थ लुईस के नियमानुसार सीएसके को जीत के लिए 15 ओवर में 171 रनों का लक्ष्य दिया गया, वही नए स्कोर का पीछा करते हुए ऋतुराज गायकवाड और डेवोन कॉन्वे ने टीम को बेहतर शुरुआत दिलाई। उसके बाद अजिंक्य रहाणे और शिवम दुबे ने भी टीम के लिए बेहतरीन पारियां खेली और आखिरी गेंद पर जीत के लिए 2 गेंदों पर टीम को 10 रनों की आवश्यकता थी जिसके चलते जडेजा ने छक्का और चौका जड़ टीम को जीत का ताज पहनाया।