WTC Final 2023 में खेलें यह तीन खिलाड़ी जल्द ही ले सकते हैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास

अभी हाल ही में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रनों से करारी शिकस्त दी‌। भारत की इस हार के बाद टेस्ट क्रिकेट के भविष्य पर कई सवाल खड़े हो गए हैं। फाइनल मैच में टीम के सीनियर खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन कर पाने में असमर्थ रहे, गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में ही तगड़ी समस्या नजर आई।

ऐसी स्थिति में अब तीन ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके प्रदर्शन को देखते हुए ऐसा प्रतीत होता है कि उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट खेल लिया है और अब सन्यास के अतिरिक्त उनके पास दूसरा कोई विकल्प भी शेष नहीं रह गया है।

उमेश यादव

इस WTC फाइनल मुकाबले में गेंदबाज उमेश यादव का प्रदर्शन बेहद खराब रहा, वह इस मैच के दौरान बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए। उनका इस लिस्ट में पहले नंबर पर नाम आता है। इस गेंदबाज की गेंदबाजी देख ऐसा प्रतीत होता है, मानो यह किसी की सिफारिश पर टीम इंडिया में अपनी जगह बनाए हुए हैं या फिर किन्ही कारणों के चलते BCCI को धोखा देकर टीम में शामिल हो गया है। क्योंकि उमेश यादव दो मैचों में काफी बेहतरीन और शानदार प्रदर्शन कर अपनी टीम इंडिया में एक सुनिश्चित जगह बनाते हैं, और उसके बाद तुरंत खराब प्रदर्शन के कारण टीम को इस मैच में शिकस्त का सामना भी करा देते हैं।

WTC Final 2023 की पहली पारी में वह एक भी विकेट लेने में असमर्थ रहे, वहीं दूसरी पारी में उन्होंने सिर्फ 2 विकेट ही लिए। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के आगे तो भारतीय खिलाड़ियों के पसीने छूटते नजर आए। उनके हालिया प्रदर्शन को देखते हुए ऐसा प्रतीत होता है, कि अब वह WTC 2023-25 में नजर नहीं आएंगे पूरे मैच में उमेश यादव 136 रन लुटा बैठे। अगर वह अब टीम इंडिया से संन्यास का ऐलान करते हैं, तो किसी को भी आश्चर्य नहीं होना चाहिए।

चेतेश्वर पुजारा

इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर चेतेश्वर पुजारा का नाम आता है, जिनका WTC Final 2023 के प्रदर्शन के साथ ही टेस्ट करियर खत्म हो गया है। चेतेश्वर पुजारा इस मुकाबले में बेहद बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए। दोनों ही पारियों में चेतेश्वर पुजारा गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलकर आउट हो गए। चेतेश्वर पुजारा इससे कहीं पहले ही टीम इंडिया से बाहर हो गए होते, लेकिन काउंटी क्रिकेट के चलते वह टीम में अपनी जगह बनाए रहे, क्योंकि उस दौरान वह शतक पर शतक जड़ रहे थे।

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद चेतेश्वर पुजारा इंग्लैंड चले गए, ताकि इंग्लैंड की परिस्थितियों से वह वाकिफ हो सके, लेकिन ऐसा प्रतीत हुआ कि उन्होंने वहां कुछ भी नही सीखा। उनका WTC Final मुकाबला देखने के बाद उनका सारा अनुभव मिट्टी में मिलता नजर आया, और उनके प्रदर्शन को देखने के बाद ऐसा कतई नहीं प्रतीत हुआ, कि पुजारा जीतने के इरादे से मैदान पर खेल रहे हैं। चेतेश्वर पुजारा ने जहां पहली पारी में सिर्फ 14 रन बनाए वहीं दूसरी पारी में 27 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, ऐसे में अब बिल्कुल नहीं लगता कि वह WTC 2023-25 में नजर भी आएंगे। अगर उन्होंने संन्यास का ऐलान कर दिया तो इसमें किसी बात की कोई हैरानी नहीं होनी चाहिए।

अजिंक्य रहाणे

इस सूची में अजिंक्य रहाणे का नाम तीसरे स्थान पर शामिल है, जिनका भी टेस्ट करियर WTC Final 2023 में खराब प्रदर्शन के साथ ही खत्म हो गया है। हालांकि वह इकलौते ऐसे खिलाड़ी रहे, जिन्होंने इस फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम की तरफ से कड़ी मेहनत की, और फाइनल मैच की पहली पारी में वह 89 रन की, और दूसरी पारी में 46 रनों की पारी खेलें।

अजिंक्य रहाणे ने कुल मिलाकर 135 रन बनाए। उन्होंने कमबैक करते हुए एक बड़ी पारी खेली। हांलाकि इसके बावजूद भी वह टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं, क्योंकि अगर श्रेयस अय्यर की वापसी होती है तो उन्हें किसी भी कीमत पर बाहर होना ही पड़ेगा। इसके साथ साथ अब वह 35 वर्ष के भी हो चुके हैं बढ़ती उम्र के चलते अब ऐसा नहीं प्रतीत होता, कि वह WTC 2023 – 25 में नजर आएंगे। अगर वह संन्यास का ऐलान करते हैं तो किसी प्रकार की हैरानी नहीं होनी चाहिए।

Read Also:-लगातार गिरते प्रदर्शन के कारण यह तीन खिलाड़ी हुए टीम से बाहर, अब Team India में वापसी होना नामुमकिन