लगातार गिरते प्रदर्शन के कारण यह तीन खिलाड़ी हुए टीम से बाहर, अब Team India में वापसी होना नामुमकिन

Team India : क्रिकेट के मैदान पर प्रत्येक खिलाड़ी का सपना होता है, कि वह अपने देश के लिए काफी लंबे समय तक खेल सके और अपने देश का नाम रोशन कर सकें। कुछ खिलाड़ी ऐसे भी होते हैं जिनका यह सपना पूरा हो जाता है इसके साथ ही कुछ ऐसे भी खिलाड़ी मौजूद हैं जो सपने तो देखते हैं लेकिन लगातार खराब प्रदर्शन के चलते उन खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है।

आज इस आर्टिकल के जरिए हम ऐसे ही 3 खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे जिनका अब एकदिवसीय क्रिकेट से लगभग सफर पूरी तरह से समाप्त होता दिखाई दे रहा है। खराब प्रदर्शन के चलते ऐसे खिलाड़ियों को बीसीसीआई द्वारा बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।

शिखर धवन

सलामी बल्लेबाज शिखर धवन रोहित शर्मा के साथ मैदान पर बल्लेबाजी करते नजर आते हैं। रोहित शर्मा के साथ मिलकर उन्होंने भारतीय टीम के लिए बहुत सी महत्वपूर्ण पारियां भी खेली है, वही पिछले कुछ समय से मैदान पर इस खिलाड़ी के बल्ले से रन निकलना मुश्किल हो गए हैं, जिसके चलते उनके स्थान पर अब मैदान पर ओपनिंग करने की जिम्मेदारी शुभमन गिल के कंधों पर सौंपी जा रही है।

शिखर धवन के करियर के बारे में बात करें तो उन्होंने 34 टेस्ट खेलें जिसमें वह 3458 रन बनाने में कामयाब रहे। वही एकदिवसीय मुकाबलों में शिखर धवन 167 मैच खेलते हुए 7436 रन बनाने में कामयाब रहे, इसके साथ-साथ T20 में उन्होंने 68 मुकाबले खेले और 1392 रन बनाने में कामयाब रहे।

भुवनेश्वर कुमार

भारतीय टीम के लिए पाकिस्तान के खिलाफ भुवनेश्वर कुमार ने साल 2013 में पदार्पण किया था। उन्होंने भारतीय टीम के लिए कई मैच जिताऊ पारियां खेली है। भुवनेश्वर कुमार साल 2019 तक भारतीय टीम की गेंदबाजी का एक अहम हिस्सा हुआ करते थे, लेकिन इसके बाद उनके प्रदर्शन में वह बात नहीं रह गई और लगातार गिरावट नजर आने लगी।

गिरते प्रदर्शन के कारण भुवनेश्वर कुमार का लगातार टीम से अंदर और बाहर होने का सिलसिला जारी रहा। साल 2022 में उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था। उन्होंने अपने वनडे करियर के दौरान 121 मुकाबले खेलते हुए 141 विकेट अपने नाम कर लिए हैं।

मनीष पांडे

मनीष पांडे का नाम भी इसी लिस्ट में शामिल है। साल 2015 में उन्होंने भारतीय टीम में पदार्पण किया था, किसी समय उन्हें भारतीय टीम के मध्यक्रम की एक मजबूत कड़ी माना जाता था, लेकिन उनके भी खराब प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।

उनके स्थान पर श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ियों को मौका मिल गया। मनीष पांडे अपना आखिरी मुकाबला साल 2021 में खेले थे, तबसे लगातार वह पिछले 2 सालों से टीम से बाहर चल रहे हैं।

Read Also:-वेस्टइंडीज दौरे के लिए यह दिग्गज होगा Team India का कप्तान, काफी बेहतर हैं आंकड़े