WTC 2023:- विश्व कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का चयन, यशस्वी, रिंकू सिंह और तिलक वर्मा की चमक सकती है किस्मत, खुद को साबित करने का होगा सुनहरा अवसर

WTC 2023:- आईपीएल 2023 अपने खत्म होने की कगार पर पहुंच चुका है, अब इसके बाद भारतीय टीम आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला जो कि 7 जून से लंदन के द ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा, खेलेगी। उसके बाद एशिया कप और फिर अक्टूबर-नवंबर में होने वाले विश्व कप 2023 में भाग लेगी। पिछले कुछ साल भारतीय टीम के लिए बेहद खराब रहे हैं, जिसमें वह आईसीसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले तक तो पहुंच जाती है, लेकिन उसके बाद वह बाहर हो जाती है।

अभी पिछली बार भी आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा था, ऐसी स्थिति में 12 साल बाद भारत के पास फिर से एक बार आईसीसी वर्ल्ड कप जीतने का सुनहरा अवसर मौजूद है।

भारत की मेजबानी में होगा वर्ल्ड कप 2023

पिछली बार साल 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में भारत ने वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी, जिसमें भारत को जीत मिली थी और इस जीत के बाद सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट से सन्यास ले लिया था। लेकिन इस बार भारतीय टीम के पास ऐसा सुनहरा अवसर फिर से मौजूद होगा, कि वर्ल्ड कप 2023 जीतकर वह एक बार फिर से अपने खोए हुए खिताब को हासिल कर सके।

इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में भारत को साल 2015 में ऑस्ट्रेलिया में सेमीफाइनल मुकाबले में शिकस्त का सामना करना पड़ा था, वहीं साल 2019 मैं इंग्लैंड में खेले विश्व कप के दौरान भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा था।

अब इस बार फिर से भारत साल 2023 में वर्ल्ड कप खेलेगा। ऐसी स्थिति में भारतीय टीम के पास सुनहरा अवसर मौजूद है, कि वह अपनी घरेलू सरजमीं का पूरा फायदा उठाएं और एक बार फिर से वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीत अपने देश का नाम ऊंचा करें।

BCCI युवा खिलाड़ियों को दे सकती है मौका

बीसीसीआई चाहेगी कि इस बार वर्ल्ड कप भारतीय टीम अवश्य जीते, जिसके चलते वह एक बार फिर से धोनी के उसूलों पर चलना चाहेगी। साल 2007 में जब वर्ल्ड कप खेला गया था, तो उस समय टीम इंडिया को शिकस्त का सामना कर ग्रुप मैच से बाहर होना पड़ा था, उस समय महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी के दौरान भारतीय टीम ने नई टीम तैयार कर अनुभवी खिलाड़ियों को घर बिठा दिया था।

इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी नई टीम के साथ आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2007 का फाइनल मुकाबला खेलने पहुंचे, और ट्रॉफी भी जीतने में कामयाब रहे। इसी टूर्नामेंट के दौरान युवराज सिंह छह गेंदों पर छह छक्के जड़ने में कामयाब रहे थे।

इस बार भी बीसीसीआई कुछ ऐसा ही करने के बारे में विचार कर सकती है। आईपीएल 2023 में जो खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं उन खिलाड़ियों पर बीसीसीआई विश्वास कर मौका दे सकती है। इस साल आईपीएल मुकाबले में यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल ने जैसा ताबड़तोड़ प्रदर्शन किया है, वह काफी बेहतरीन और काबिले तारीफ रहा है। वही बतौर फिनिशर रिंकू सिंह ने जैसे अपनी टीम को हारे हुए मैचों में जीत दिलाई है वह भी बेहतरीन और काबिले तारीफ रहा है।

ऐसी स्थिति में आईसीसी विश्व कप 2023 को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई फिर से युवा खिलाड़ियों पर विश्वास कर उन्हें अवसर दे सकती है। आइए जानते हैं कि ऐसे कौन से खिलाड़ी हैं जिन्हें इस साल होने वाले वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम में मौका दिया जा सकता है और जिन खिलाड़ियों के दम पर भारत 12 साल बाद एक बार फिर से विश्व विजेता बनने का सपना पूरा कर सकता है।

विश्व कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम

विश्व कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम में सम्मिलित खिलाड़ियों में रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल/ ऋषभ पंत (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रिंकू सिंह, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और अक्षर पटेल के नाम शामिल हैं।

Read Also:-Team India : वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम तंय, इन 7 युवा खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका