Team India : वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम तंय, इन 7 युवा खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

Team India : आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलने के बाद और अफगानिस्तान सीरीज के समाप्त होने के बाद जुलाई महीने में भारतीय टीम वेस्टइंडीज का दौरा करेगी, जिसके अंतर्गत भारतीय टीम तीन टी -20 मुकाबलों की सीरीज खेलते नजर आएगी। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है, कि टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ियों को आराम दी जा सकती है। इसके साथ ही कुछ युवा खिलाड़ियों को इस सीरीज में खेलने के बेहतरीन अवसर भी दिए जा सकते हैं।

आईपीएल 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा और उनके साथ टीम इंडिया के अन्य खिलाड़ियों को भी वनडे वर्ल्ड कप को देखते हुए कुछ समय के लिए आराम दिया जा सकता है। जिसके चलते टीम में कुछ युवा खिलाड़ियों को मौका देने की संभावना जताई जा रही है।

उन खिलाड़ियों में आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जैसे धाकड़ खिलाड़ियों के नाम शामिल है।

इन 7 खिलाड़ियों का बदल सकता है भाग्य

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली T20 सीरीज के लिए 7 युवा खिलाड़ियों का भाग्य बदल सकता है, इस दौरान टीम की कप्तानी की बागडोर हार्दिक पांड्या के हाथों में, तो वही रिंकू सिंह, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, आकाश मधवाल, ध्रुव जुरेल, जितेश वर्मा और यश ठाकुर जैसे युवा खिलाड़ियों की टीम इंडिया में पदार्पण की संभावना जताई जा रही है।

कैसी रहेगी वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय संभावित 15 सदस्यीय टीम

वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय संभावित 15 सदस्यीय टीम के लिए जिन खिलाड़ियों का चयन किया जा सकता है, उनमें यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड, ईशान किशन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अर्शदीप सिंह, युज़वेंद्र चहल कुलदीप यादव, आकाश मधवाल और यश ठाकुर के नाम शामिल है।

Read Also:-WTC Final 2023 से पहले टीम इंडिया पर मरणाया संकट, दोहरा शतक जड़ने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन हुए चोटिल