तीन जीत के साथ टॉप पर काबिज है ये टीम, जानिए क्या है बाकी टीमों के हाल
WPL Points Table: तीन जीत के साथ टॉप पर काबिज है ये टीम, जानिए क्या है बाकी टीमों के हाल

विमिंस प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस ने अपना दबदबा कायम किया हुआ है। जहां टीम में लगातार तीनों मुकाबले जीतकर इस लीग में अपनी बढ़त बनाए हुए हैं तो वहीं इन्हीं जीत के साथ मुंबई की टीम पॉइंट टेबल में 6 पॉइंट्स के साथ सबसे टॉप पर मौजूद है। वही चार हार और नेगेटिव रन रेट के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आखिरी स्थान पर मौजूद है।आरसीबी इस टूर्नामेंट में चार मुकाबले खेलने के बाद भी अपना खाता नहीं खोल पाई है तो वहीं से के साथ टीम का रन रेट भी काफी नेगेटिव है क्या है प्वाइंट्स टेबल का हाल चलिए बताते हैं।

Read More : MUMBAI INDIANS WPL: विमेंस प्रीमियर लीग के लिए मुंबई इंडियंस ने लॉन्च की नई जर्सी, 4 मार्च को गुजरात के साथ है पहली भिड़ंत

एक नजर बाकी टीमों के हाल पर

पॉइंट्स टेबल में दिल्ली कैपिटल्स में जो है तीन में से दो जीत के साथ दूसरे नंबर पर +0.965 है। वही बात अगर मुंबई की करें तो मुंबई में तीनों में से तीन मुकाबले जीतकर +4.228 पॉइंट हासिल की है वही बात अगर करें यूपी वॉरियर्स की तो टीम ने तीन में से दो मुकाबले जीतकर +0.509 पॉइंट हासिल किए हैं

बता दें कि गुजरात की टीम 3 में से 1 मुकाबला जीतने में कामयाब हुई है जिसके पास अभी-2.327 पॉइंट है वही नंबर पांच पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु है। जिसने 4 मुकाबले खेलते हुए अभी तक एक भी मुकाबला नहीं जीता है जिसके पास अभी -2.648 पॉइंट्स मौजूद है।

आरसीबी का नहीं खुला खाता

टूर्नामेंट में अब तक आरसीबी इकलौती ऐसी टीम है जिसने अभी तक कोई भी मुकाबला नहीं झुकता है। टीम में लगातार चारों मैच में खराब प्रदर्शन किया है इस मृति मंदाना की कप्तानी वाली आरसीबी ने पहले मैच में 60 रन दूसरे मुकाबले में 9 विकेट तीसरे मुकाबले में 11 रनों से शिकस्त झेल ली है तो वहीं चौथे मुकाबले में 10 विकेट से करारी शिकस्त का सामना किया है।

Read More : Delhi Capitals Vs UP Warriorz: जानिए इस मुकाबले के दौरान कैसा होगा पिच और मौसम का मिजाज, क्या बारिश फेरेंगी इरादों पर पानी