World Test Championship 2023:- दूसरे दिन के खेल में बने 11 बड़े रिकॉर्डस, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा का रहा शर्मनाक प्रदर्शन, बना बैठे अब तक का सबसे शर्मनाक रिकॉर्डस

World Test Championship 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच केनिंग्टन ओवल लंदन में खेला जा रहा है, जिसका दूसरे दिन का खेल भी खत्म हो गया है। लेकिन इस मुकाबले में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। दूसरे दिन भारत पहली पारी में 38 ओवर में 5 विकेट गंवा कर मात्र 151 रन ही बना सका, और अभी उसे अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए 318 रनों की आवश्यकता है। आइए खेल के दूसरे दिन बनने वाले रिकॉर्ड्स पर डालते है बड़ी नजर।

जानकारी के लिए बता दें कि इस मैच के दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा द्वारा टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया गया, वही दूसरे दिन के खेल में ऑस्ट्रेलियाई टीम 1213 ओवर में 469 रन बनाने में कामयाब रही।

AUS vs IND, WTC FINAL 2023, STATS REVIEW

1) आस्ट्रेलिया के लिए सबसे अधिक टेस्ट शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों में रिकी पोटिंग (41), स्टीव वॉ (32), स्टीव स्मिथ (31), मैथ्यू हेडन (30), सर डॉन ब्रैडमैन (29) के नाम शामिल है।

2) भारत के खिलाफ सबसे अधिक टेस्ट शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों में जो रूट (9), स्टीव स्मिथ (9) रिकी पोटिंग (8), सर विव रिचर्ड्स (8), सर गारफील्ड सोबर्स (8) के नाम शामिल है।

3) इंग्लैंड में सबसे अधिक शतक जड़ने वाले मेहमान बल्लेबाजों में सर डॉन ब्रैडमैन (11), स्टीव वॉ (7), स्टीव स्मिथ (7), राहुल द्रविड़ (6), गार्डन ग्रीनिज (6) के नाम शामिल है।

4) इंग्लैंड में एक ही स्थान पर मेहमान बल्लेबाजों द्वारा सर्वाधिक शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों में डॉन ब्रैडमैन हेडिंग्ले (4), डॉन ब्रैडमैन ट्रेंट ब्रिज (3), गार्डन ग्रीनिज ओल्ड ट्रैफर्ड (3), ब्रूस मिशेल, द ओवल (3), स्टीव स्मिथ द ओवल (3), दिलीप वेंगरसरकर, लॉर्डस (3) के नाम शामिल है।

5) और भारत के लिए किसी भी विकेट पर सबसे बड़ी साझेदारी करने वाले खिलाड़ियों में

  • 386 – रिकी पोंटिंग और माइकल क्लार्क, एडिलेड, 2012
  • 334* – माइकल क्लार्क और माइकल हसी, सिडनी, 2012
  • 288 – रिकी पोंटिंग और माइकल क्लार्क, सिडनी, 2012
  • 285 – स्टीव स्मिथ और ट्रैविस हेड, द ओवल, 2023
  • 239 – रिकी पोंटिंग और स्टीव वॉ, एडिलेड 1999

6) द ओवल में सबसे अधिक टेस्ट रन बनाने वाले मेहमान बल्लेबाजों में सर डॉन ब्रैडमैन (553), स्टीव स्मिथ (512), एलन बॉर्डर (478), ब्रूस मिशेल (448) राहुल द्रविड़ (443) के नाम शामिल है।

7) (आज से पहले) टेस्ट में भारत के सलामी बल्लेबाज बनाम मिचेल स्टार्क

  • रोहित: 151 में से 95, कोई आउट नहीं, SR: 62.9, 4s/6s: 13/1
  • गिल: 140 में से 130, कोई आउट नहीं, SR: 92.85, 4s/6s: 18/2

8) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट हौल लेते हुए टेस्ट क्रिकेट में अपने 50 विकेट पूरे किए उनके कैरियर का यह चौथा 4 विकेट हौल रहा।

9) रोहित शर्मा ने पैटकमिंस के खिलाफ बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया। जहां रोहित शर्मा को पिछली 10 टेस्ट पारियों में पैट कमिंस द्वारा 4 बार आउट किया जा चुका है, वही इस पारी से पहले फरवरी 2023 में नागपुर टेस्ट, जनवरी 2021 के तीसरे टेस्ट और जनवरी 2021 के चौथे टेस्ट में भी कमिंस ने रोहित शर्मा को अपना शिकार बनाया है।

10) इस मुकाबले में टेस्ट में मोहम्मद सिराज की गेंद पर अजिंक्य रहाणे अपने शोकेस पूरे कर चुके हैं उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान का कैच लपका और इसी के साथ वे ऐसा करने वाले साथ में भारतीय क्रिकेटर बन गए। अजिंक्य रहाणे से पहले ऐसा कारनामा राहुल द्रविड़ 209 वीवीएस लक्ष्मण 135 सचिन तेंदुलकर 115 विराट कोहली 109 सुनील गावस्कर 108 और मोहम्मद अजहरुद्दीन 105 कर चुके हैं।

11) भारत के खिलाफ शतक जड़कर स्टीव स्मिथ 2000 टेस्ट रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलिया के तीसरे और विश्व के 8वें बल्लेबाज बन गए हैं।

Read Also:-BCCI ने Asia Cup के लिए 15 सदस्यीय C टीम का किया चयन, कप्तानी की बागडोर ऋतुराज के हाथों में, मंयक डागर और अर्जुन को भी मिला बड़ा मौका