BCCI ने Asia Cup के लिए 15 सदस्यीय C टीम का किया चयन, कप्तानी की बागडोर ऋतुराज के हाथों में, मंयक डागर और अर्जुन को भी मिला बड़ा मौका

इस साल Asia Cup 2023 का आयोजन पाकिस्तान में होना है, लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा पहले ही अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा का हवाला देते हुए भारतीय खिलाड़ियों के पाकिस्तान जाने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया गया है। वही पाकिस्तान ने हाइब्रिड प्लान के अंतर्गत एशिया कप आयोजन का विचार रखा, लेकिन भारत उनके इस फैसले पर भी राजी नहीं हुआ और हाइब्रिड प्रस्ताव को भी ठुकरा दिया।

वहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के साथ साध श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा भारत का साथ दिया गया है। खबर आ रही है कि भारत एशिया कप में नहीं खेलेगा। जिसके चलते अब जहां कहीं भी एशिया कप का आयोजन किया जाएगा, भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में खेलते नजर नहीं आएंगे। अब उनके स्थान पर बीसीसीआई 15 सदस्यीय C टीम को एशिया कप खेलने के लिए इंग्लैंड भेज सकती है।

वर्ल्ड कप और बढ़ते वर्क लोड के चलते लिया जा सकता है बडा फैसला

इस साल भारत में वर्ल्ड कप का भी आयोजन होना है, जिसको ध्यान में रखते हुए एशिया कप 2023 में बीसीसीआई युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकती है, क्योंकि अगर पाकिस्तान एशिया कप से बाहर होती है, या किन्ही कारणों से नहीं खेलती है तो इस टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई C टीम इंडिया को भेज सकती है। क्योंकि इस समय इंग्लैंड के द ओवल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है, और उसके बाद भारतीय टीम को वेस्टइंडीज दौरे पर भी जाना है।

लगातार मैच के चलते वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ियों को कुछ समय के लिए आराम दिया जा सकता है। वहीं अगर पाकिस्तान की टीम एशिया कप खेलने में असमर्थ रही, तो बांकी शेष टीम इतनी अधिक मजबूत नहीं है, जिसके चलते बीसीसीआई द्वारा युवा खिलाड़ियों को किस्मत आजमाने का मौका दिया जा सकता है।

ऋतुराज बन सकते हैं कप्तान

चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड एशिया कप 2023 के लिए कप्तान नियुक्त किए जा सकते हैं, क्योंकि ऐसा माना जा रहा है कि आगे आने वाले समय में ऋतुराज गायकवाड भारतीय टीम के नियमित कप्तान बनाए जा सकते।

वहीं भारतीय टीम के सभी युवा खिलाड़ियों को एशिया कप खेलने का मौका दिया जा सकता है, जिनमें अर्जुन तेंदुलकर और मयंक डागर का भी नाम शामिल है। इसके साथ-साथ आईपीएल 2023 के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ियों को टीम में जगह दी जा सकती है।

एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम के सम्मिलित स्क्वाड में शामिल खिलाड़ियों में ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), पृथ्वी शॉ, रिंकूसिंह, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा, अक्षर पटेल, सुयश शर्मा,मयंक डागर, आकाश माधवाल, यश ठाकुर, उमरान मलिक, अर्जुन तेंदुलकर और मोहसिन खान के नाम शामिल है।

Read Also:-Video : KL Rahul ने खेली आक्रमक पारी, गेंदबाजों की धुनाई कर 17 चौके और 3 छक्के जड़ खेली 188 रनों की तूफानी पारी