वर्ल्ड कप में हुई टीम इंडिया की जबरदस्त वापसी, बांग्लादेश को 52 रनों से दी करारी शिकस्त
T20 World Cup: वर्ल्ड कप में हुई टीम इंडिया की जबरदस्त वापसी, बांग्लादेश को 52 रनों से दी करारी शिकस्त

भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस समय दक्षिण अफ्रीका में आने वाले T20 वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुटी हुई है। टी-20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम अब वार्म अप मैच खेल रही है । जहां टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। हालांकि पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए तो वह जवाब में बांग्लादेश की टीम निर्धारित 20 ओवर खेलते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 131 रन ही बना पाई और भारतीय टीम को 52 रनों के साथ शानदार जीत हासिल हुई।

Read More : 35 छक्के, 99 चौके 4 शतक और एक ब्रेक के बाद बदली कोहली की जिंदगी, क्रिकेट के मैदान में मचाया तूफ़ान

भारतीय टीम ने बनाई थी 184 रन

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी ज्यादा खराब थी। पावरप्ले के दौरान भारतीय टीम ने महज 35 रन ही जुड़े थे जबकि 3 विकेट का नुकसान हो गया था। लेकिन इसके बाद टीम ने एक बेहतरीन वापसी की और साझेदारी के दम पर भारतीय टीम की गाड़ी पटरी पर आ गई। भारतीय टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए। त्रिषा ने जहां 56 गेंदों में 9 छक्के और 30 चोक्के की मदद से 91 रनों की पारी खेली तो वही जेमिमा न 41 रन बनाए। आखरी में पूजा ने दो छक्कों की मदद से 13 रनों की पारी खेली है और भारतीय टीम 180 पर आ गई।

131 पर सिमटी बांग्लादेश

194 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी बांग्लादेश की शुरुआत काफी ज्यादा खराब थी। बांग्लादेश की टीम की तरफ से कप्तान निगार सुल्ताना ने 40 रन और सलामी बल्लेबाज खातून ने 32 रन बनाए बाकी के बल्लेबाज जहां काफी साधारण बनाए तो वहीं भारत की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज देविका वैद्य रही जिन्होंने 31 रन देकर दो विकेट लेने का काम किया।

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, अंजलि सरवानी, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पाण्डे

Read More : ऐसे 3 मौके जब NO – BALL के कारण इन भारतीयों का टूटा दिल, गवां बैठे ICC Trophy