नए चीफ सेलेक्टर ने वर्ल्ड कप के लिए एक संभावित स्क्वॉड का किया चयन,World Cup 2023 में इन 15 खिलाड़ियों के साथ उतरेगी टीम इंडिया

इसी साल के आखिरी में अक्टूबर माह से वनडे World Cup खेला जाएगा, जिसका आयोजन इस बार भारत की सरजमीं पर ही होगा। 5 अक्टूबर से इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला खेला जाएगा, इसके अतिरिक्त 8 अक्टूबर को भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलेगा। इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को हो सकेगा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत के नए चीफ सेलेक्टर्स अजीत आगरकर द्वारा वर्ल्ड कप के लिए एक संभावित स्क्वॉड का चयन किया गया है, जिसके बारे में हम आगे आपको बताएंगे।

इन बल्लेबाजों को मिल सकेगा मौका

भारत के टॉप तीन बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा, शुभ्मन गिल और पूर्व कप्तान विराट कोहली वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम के स्क्वॉड में शामिल होंगे। सलामी बल्लेबाज के रूप में रोहित शर्मा और शुभमन गिल भूमिका निभाते नजर आएंगे। इसके साथ ही नंबर 3 पर विराट कोहली खेलते नजर आएंगे। वहीं श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव जैसे दो बल्लेबाजों में से किसी एक को नंबर चार पर मौका दिया जाएगा।

इसके साथ-साथ संजू सैमसन और केएल राहुल में से किसी एक बल्लेबाज को ही विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकेगी। हालांकि जितने भी बल्लेबाजों के नामों का यहां जिक्र किया गया है, वह स्क्वॉड का हिस्सा अवश्य होंगे।

हार्दिक पांड्या ऑलराउंडर खिलाड़ियों को करेंगे लीड

2011 के वर्ल्ड कप पर नजर डालें, तो सबसे महत्वपूर्ण योगदान युवराज सिंह ने निभाया। युवराज सिंह ऐसे हरफनमौला खिलाड़ी रहे, जिन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से ही ताबड़तोड़ प्रदर्शन किया है। भारतीय खिलाड़ियों को भी इसी प्रकार का प्रदर्शन करना होगा। भारत के पास इस समय वर्ल्ड कप के लिए हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल जैसे तीन ऑलराउंडर खिलाड़ी मौजूद हैं, जिनमें से उपकप्तान हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा को तो वर्ल्ड कप प्लेइंग इलेवन में अवश्य ही मौका दिया जाएगा।

क्या गेंदबाजी यूनिट में बुमराह को मिलेगा मौका

पिछले 1 साल से चोट के चलते बाहर चल रहे जसप्रीत बुमराह को भी इस टूर्नामेंट में मौका मिल सकता है। बीसीसीआई ने दावा किया है कि वर्ल्ड कप तक जसप्रीत बुमराह पूरी तरह से फिट हो जाएंगे। अगर जसप्रीत बुमराह वास्तव में ठीक होकर टीम में एंट्री करते हैं, तो भारतीय टीम की ताकत 4 गुना अधिक बढ़ जाएगी, जिसके चलते जसप्रीत बुमराह को संभावित स्क्वॉड में शामिल किया गया है।

इसके साथ ही बेहतरीन फॉर्म में चल रहे मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह का साथ निभाते नजर आएंगे। इसके अतिरिक्त कुलदीप यादव और यूज़वेंद्र चहल में से किसी एक खिलाड़ी को स्पिनर के रूप में मौका मिल सकता है।

अजीत अगरकर की वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय टीम

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय टीम में सम्मिलित खिलाड़ियों में रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज के नाम शामिल है।

Read Also:-Virat Kohli दो बड़े रिकॉर्ड तोड़ने के पहुंचे निकट, 150 रन बनाते ही जैक कैलिस को छोड़ देंगे कहीं पीछे