Virat Kohli दो बड़े रिकॉर्ड तोड़ने के पहुंचे निकट, 150 रन बनाते ही जैक कैलिस को छोड़ देंगे कहीं पीछे

12 जुलाई से भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी, जिसके पहले टेस्ट के दौरान सबकी नजर पूर्व भारतीय कप्तान और स्टार बल्लेबाज Virat Kohli पर टिकी होंगी। हालांकि पिछले कुछ मैचों के दौरान उनका प्रदर्शन फ्लॉप साबित हुआ है। अब जब वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में वह बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरेंगे तो उनके निशाने पर दो बड़े रिकॉर्ड होंगे। आइए इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं उन रिकॉर्ड्स के बारे में।

डॉन ब्रैडमैन की विराट कर सकते हैं बराबरी

अगर पहले टेस्ट के दौरान विराट कोहली ने शतक जड़ दिया, तो उनके टेस्ट में 29 शतक पूरे हो जाएंगे। इसी के साथ सबसे अधिक शतक जड़ने को लेकर विराट कोहली संयुक्त रूप से दसवें नंबर पर काबिज हो जाएंगे । उनसे पहले डॉन ब्रैडमैन ने 29 शतक जड़े हैं, और विराट कोहली यहां तक पहुंचकर डॉन ब्रैडमैन की बराबरी करने में कामयाब साबित होंगे।

वजैक कैलिस को भी छोड़ सकते हैं पीछे

अगर पहले टेस्ट की दोनों पारियों में मिलाकर विराट कोहली 150 रन बनाने में कामयाब रहे, तो वह सबसे अधिक अंतरराष्ट्रीय रन बनाने में कामयाब होंगे और जैक कैलिस को पछाड़ते हुए पांचवें स्थान पर जा पहुंचेंगे। तीनों फॉर्मेट को मिलाकर विराट कोहली 25,385 रन बनाने में कामयाब रहे हैं, वही साउथ अफ्रीका के दिग्गज ऑलराउंडर कैलिस के नाम 25,534 रन दर्ज हैं।

कैसा रहा है विराट का क्रिकेट करियर

विराट कोहली की गिनती भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ियों में की जाती है। उन्होंने 109 टेस्ट खेलते हुए 8479 रन, 274 वनडे मुकाबलों में 12898 रन और 115 टी20 मुकाबलों में 4008 रन बनाने में कामयाब रहे हैं। आईपीएल के 237 मैचों में यह बल्लेबाज 72 रन बनाने में कामयाब रहा है। विराट कोहली आईपीएल के इतिहास में अब तक सबसे अधिक रन बनाने वाले क्रिकेटर है, उन्होंने टेस्ट में 28 शतक,और वनडे में 46 और टी20 में एक शतक जड़ा है।

भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज शेड्यूल 2023

12 जुलाई से 16 जुलाई तक डोमिनिका में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा।

20 जुलाई से 24 जुलाई तक त्रिनिदाद में दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा।

टेस्ट सीरीज के लिए चयनित टीम इंडिया

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए चयनित टीम इंडिया में शामिल खिलाड़ियों में रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल , मो. सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी के नाम शामिल है।

Read Also:-मोहम्मद कैफ ने MS Dhoni को नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को ठहराया क्रिकेट इतिहास का सर्वश्रेष्ठ भारतीय कप्तान