World Cup 2023 : वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करने वाली श्रीलंका रही पहली टीम, इन तीन टीमों में एक जगह के लिए होगा जोरदार मुकाबला

World Cup 2023 : जिंबाब्वे में खेले जा रहे वर्ल्ड कप क्वालीफायर मुकाबले में श्रीलंका पहली ऐसी टीम रही, जो जिंबाब्वे को शिकस्त देते हुए वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। सुपर 6 के चौथे मैच के दौरान श्रीलंका, जिंबाब्वे को 9 विकेट से हराकर इस मंजिल तक पहुंच गई। वर्ल्ड कप क्वालीफायर मुकाबले से जिंबाब्वे तो पहले ही बाहर हो चुकी है, अब जिंबाब्वे, स्कॉटलैंड और नीदरलैंड के बीच सिर्फ एक जगह के लिए जोरदार भिड़ंत होगी।

जिंबाब्वे

अपनी घरेलू सरजमीं पर खेल रही जिंबाब्वे इस वर्ल्ड कप के दौरान दमदार प्रदर्शन कर मौके का भरपूर फायदा उठा रही हैं। 3 में उसे जीत और एक में शिकस्त झेलनी पड़ी है।

अगर जिंबाब्वे एक मैच और जीतती है, तो फिर श्रीलंका के बाद अब वह वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम बन जाएगी। जिंबाब्वे के पास यह बेहतरीन मौका मौजूद है, इसके साथ ही उनके अधिकतर खिलाड़ी भी बेहतरीन फॉर्म में मौजूद है।

स्कॉटलैंड

इस टूर्नामेंट के दौरान स्कॉटलैंड ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। वेस्टइंडीज को बाहर का रास्ता दिखाने में स्कॉटलैंड का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।अब तक उसने सुपर 6 में 3 मैच खेले जिसमें उसे 2 में जीत और एक में शिकस्त का सामना करना पड़ा। अब उसे अपने शेष मैचों में किसी भी कीमत पर जीत हासिल करनी ही होगी। इसके साथ ही यह भी दुआ करनी होगी कि जिंबाब्वे को अपने बाकी मैचों में जीत ना मिले।

नीदरलैंड

इस मुकाबले के दौरान नीदरलैंड सबसे कमजोर टीम रही, उसने सुपर 6 में अब तक तीन मैच खेले जिसमें उसे 1 में जीत तो दो में शिकस्त झेलनी पड़ी। नीदरलैंड का क्वालीफाई करना बेहद कठिन लग रहा है, लेकिन जैसा कि कहावत है क्रिकेट जैसे खेल में पल में दांव बदल सकता है।

जिसके चलते नीदरलैंड का भी प्रयास जारी है। 5 अक्टूबर से भारत में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाएगा।

Read Also:-19 साल एक करियर पर लगा दांव, यह दिग्गज खिलाड़ी World Cup 2023 से पहले कर सकता है संन्यास का ऐलान