19 साल एक करियर पर लगा दांव, यह दिग्गज खिलाड़ी World Cup 2023 से पहले कर सकता है संन्यास का ऐलान
19 साल एक करियर पर लगा दांव, यह दिग्गज खिलाड़ी World Cup 2023 से पहले कर सकता है संन्यास का ऐलान

World Cup 2023 : मौजूदा समय में भारतीय टीम में ऐसे कई खिलाड़ी हैं, जो टीम में युवा खिलाड़ियों के शामिल होने की इच्छा व्यक्त कर रहे हैं। इसका सबसे मुख्य कारण यह है कि इसी साल के आखिरी में वनडे World Cup 2023 खेला जाएगा, जिसके लिए युवा खिलाड़ियों को तभी शामिल किया जा सकता है जब कुछ दिग्गज खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया जाए। इसके साथ ही कुछ ऐसे दिग्गज खिलाड़ी भी हैं, जो यह चाहते हैं कि उनके बाद टीम इंडिया की कमान युवा खिलाड़ी संभाले।

इस आर्टिकल के जरिए जिस खिलाड़ी के बारे में बात की जा रही है, उसने अपने 19 वर्ष के करियर के दौरान भारत के लिए कई ऐसी ऐतिहासिक पारियां खेली, और अब तक खेलने के लिए पूर्ण रूप से फिट भी है। लेकिन संभावना जताई जा रही है कि इस साल होने वाले वर्ल्ड कप 2023 से पहले इस खिलाड़ी द्वारा संन्यास का ऐलान किया जा सकता है।

बतौर फिनिशर किया खुद को साबित

यहां जिस खिलाड़ी के बारे में बात की जा रही है, वह कोई और नहीं बल्कि दिनेश कार्तिक है। फिर बात चाहे आईपीएल की हो, या भारतीय टीम का खेला गया कोई भी मुकाबला, लेकिन जब कभी दिनेश कार्तिक को फिनिशर की भूमिका निभाने का मौका दिया गया तो वह कभी अपने लक्ष्य से पीछे नहीं हटे। भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक साल 2022 के T20 वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम का हिस्सा रहे थे, लेकिन इसके फाइनल मुकाबले में भारत को शिकस्त का सामना करना पड़ा था। माना जा रहा है कि इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 में दिनेश कार्तिक को खेलने का मौका नहीं मिल सकेगा क्योंकि वह इससे पहले ही भारतीय टीम से संयास का ऐलान कर सकते हैं।

काफी बेहतरीन रहा अंतरराष्ट्रीय करियर

साल 2004 में भारतीय टीम के लिए दिनेश कार्तिक ने अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया था। जिसके बाद वह 180 मुकाबले खेलने में कामयाब रहे, उनमें 94 वनडे, 26 टेस्ट और टी-20 मुकाबले मौजूद हैं।

26 टेस्ट मुकाबलों में दिनेश कार्तिक 1025 रन बनाने में कामयाब रहे। इसके साथ ही 94 वनडे मुकाबलों में उन्होंने 1752 रन बनाए, और 7 टी20 अंतरराष्ट्रीय में वह 686 रन बनाने में कामयाब रहे, कई बार ये खिलाड़ी भारतीय टीम में फिनिशर की भूमिका निभा चुका है।

Read Also:-Hardik Pandya की जगह ले सकता है हार्दिक का यह जिगरी दोस्त, दुश्मनी में बदल सकती है यह गहरी दोस्ती