World Cup 2023 से पहले पाकिस्तान ने खेला बड़ा दांव, अपनी टीम के हेड कोच का किया ऐलान

7 जून से वनडे World Cup 2023 की शुरुआत होने जा रही है, जिसके लिए सभी टीमें जोरदार तैयारियों में लगी हुई हैं। इसी कड़ी के अंतर्गत पाकिस्तान द्वारा आधिकारिक रूप से ग्रांट ब्रैडबर्न राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच नियुक्त कर दिए गए हैं। इससे पहले 2 महीनों के लिए अप्रैल 2023 में वह अंतरिम कोच बनाए गए थे, लेकिन अब उन्हें पूर्ण रूप से 2 साल के लिए परमानेंट कोच नियुक्त कर दिया गया है।

वह न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान की हालिया घरेलू श्रंखला में प्रभारी थे, जहां बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में न्यूजीलैंड को 4-1 से हराने में कामयाब रही थी।

पाकिस्तान की टीम को मिल सकेगा फायदा

स्कॉटलैंड के पूर्व मुख्य कोच ग्रांट ब्रैडमैन के पास खास एक्सपीरियंस मौजूद है और उनका यही एक्सपीरियंस पाकिस्तान के लिए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में बहुत अधिक फायदेमंद साबित होगा।

ग्रांट ब्रैडबर्न द्वारा पहले अपने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में 1 तारीख से पहले 2018 से 2020 तक पाकिस्तान की तरफ से फील्डिंग कोच के रूप में काम किया गया, इस पर पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी द्वारा बयान जारी करते हुए ग्रांट ब्रैडबर्न के बहुत से अनुभव को शेयर किया गया है।

उनकी सबसे बड़ी चुनौती रही यह सीरीज

हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रंखला और 50 ओवर की इस सीरीज में पाकिस्तान के पूर्व मुख्य कोच मिकी आर्थर सबसे पहले टीम निदेशक नियुक्त किए गए हैं।

एशिया कप 2023 और भारत में एकदिवसीय विश्व कप से पहले पाकिस्तान अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज में भाग लेगा जो ग्रांट ब्रैडबर्न के लिए एक कड़ी चुनौती साबित होगा। उनका मानना है कि मेरे लिए पाकिस्तान जैसे प्रतिभाशाली और कुशल टीम के साथ मुख्य कोच के रूप में काम करना बहुत बड़े गौरव की बात है। हम अपने खेलो को आगे बढ़ाने के लिए कठिन प्रयास कर रहे है।

Read Also:-IPL 2023 : मोहम्मद शमी ने रचा इतिहास, ट्रेंट बोल्ट को पछाड़ बने पावर प्ले के नंबर एक गेंदबाज