"World Cup 2023 जीतना इस टीम के लिए नहीं है आसान'" कृष्णामचारी श्रीकांत ने किया बड़ा दावा

आईसीसी की तरफ से वनडे World Cup 2023 के लिए शेड्यूल जारी किया जा चुका है। इस टूर्नामेंट का आगाज 5 नवंबर से किया जाएगा। 19 नवंबर को अहमदाबाद में इसका फाइनल मैच खेला जाएगा। भारतीय टीम क्रिकेट के इस महाकुंभ के अंतर्गत अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर से करेगी।

15 अक्टूबर को विश्व के सबसे बड़े स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा। साल 2016 के बाद से ऐसा पहली बार होगा, जब पाकिस्तान क्रिकेट टीम भारतीय सरजमीं पर मैच खेलने उतरेगी।

पूर्व क्रिकेटर ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

वर्ल्ड कप 2023 को लेकर सभी टीमें जोरदार तैयारियां कर चुकी है। अभी लगभग 3 महीनों का समय शेष रह गया है। ऐसे में क्रिकेट जगत के बहुत से दिग्गज खिलाड़ियों ने इस बार की विश्व विजेता टीम के बारे में अनुमान लगाना शुरू कर दिया है। इसी बीच पाकिस्तान को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर कृष्णमाचारी श्रीकांत द्वारा बड़ी भविष्यवाणी कर दी गई है।

उन्होंने दावा करते हुए बताया कि पाकिस्तान के लिए इस बार वनडे वर्ल्ड कप 2023 जीतना कोई आसान काम नहीं है। उनका मानना है की भारतीय सरजमीं पर खेलने का पाकिस्तान के पास बहुत कम अनुभव है, जिसका खामियाजा इस टूर्नामेंट के दौरान टीम को चुकाना पड़ सकता है। उनका यह भी मानना है, वर्ल्ड कप 2023 के खिताब के बीच छिड़ी जंग भारतस ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा सकती है।

2011 में भारत को मिली जीत

साल 2011 में भारतीय टीम ने वनडे वर्ल्ड कप पर अपना अधिकार जमाया था। महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में भारतीय टीम अपनी सरजमी पर विदेशियों के छक्के छुड़ाते नजर आई थी। उस समय टीम में शामिल खिलाड़ियों में गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, हरभजन सिंह जैसे घातक खिलाड़ी मौजूद थे।

अनुमान लगाया जा रहा है, कि इस बार भी चयनकर्ता वनडे वर्ल्ड कप के लिए कुछ ऐसी ही टीम का चयन करेंगे। वर्ल्ड कप 2023 में भारत की जीत के चांसेस बहुत अधिक नजर आ रहे हैं, जिसका सबसे बड़ा कारण घरेलू परिस्थितियां बताई जा रही है। अगर भारतीय टीम चाहे तो भारतीय पिचों का भरपूर फायदा उठाते हुए टीम में जीत का सेहरा बांध सकती है।

Read Also:-IND vs WI: यह 4 खिलाड़ी नहीं ले सकेंगे वेस्टइंडीज दौरे में भाग, मिली शिकायत पर BCCI ने दिखाया बाहर का रास्ता