IND vs WI : यह चार खिलाड़ी नहीं ले सकेंगे वेस्टइंडीज दौरे में भाग, मिली शिकायत पर BCCI ने दिखाया बाहर का रास्ता

IND vs WI : कुछ ही दिनों बाद भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज दौरे पर जाने वाली है। जहां भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट, तीन वनडे और 5 T20 मुकाबले खेले जाएंगे। टेस्ट और वनडे के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान भी हो चुका है, जहां इन खिलाड़ियों के चयन पर कुछ लोगों ने खुशी जाहिर की तो वहीं कई लोगों में नाराजगी भी नजर आई है।

क्योंकि कुछ लोगों की ऐसी इच्छा थी, कि टीम में कुछ और खिलाड़ियों को मौका दिया जाए, लेकिन ऐसा तो संभव ही नहीं हो सकता, कि सभी खिलाड़ियों को टीम में जगह मिल जाए, क्योंकि किसी भी खिलाड़ी का टीम में चयन उसके फार्म, प्रदर्शन और फिटनेस के आधार पर किया जाता है। लेकिन इसके अतिरिक्त खिलाड़ियों का चयन ना हो पाने के पीछे कई और भी कारण हो सकते हैं, जैसे मैदान के अंदर हो या बाहर आचार संहिता का उल्लंघन करना।

आचार संहिता के उल्लंघन के कारण टीम से किया गया बाहर

वेस्टइंडीज दौरे के लिए चयनित भारतीय टीम में खिलाड़ियों का चयन न किए जाने पर कुछ लोगों के साथ-साथ पूर्व खिलाड़ियों द्वारा भी गहरी नाराजगी व्यक्त की गई है। यहां तक कि सोशल मीडिया पर बीसीसीआई के खिलाफ कई सवाल भी खड़े कर दिए गए थे, लेकिन अब किए गए सवाल पूर्ण रूप से स्पष्ट हो गए हैं। आखिर किन कारणों के चलते वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम में कुछ खिलाड़ियों को जगह क्यों नहीं दी गई।

क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल के 4 खिलाड़ियों की शिकायत बीसीसीआई से कर दी गई थी। यह खिलाड़ी नॉर्थ और वेस्ट जोन के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते थे, इन खिलाड़ियों द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन किया गया है।

BCCI को मिली शिकायत

बीसीसीआई को मिली रिपोर्ट के मुताबिक नार्थ फ्रेंचाइजी के मालिक द्वारा कहा गया था, कि उनके कुछ खिलाड़ियों द्वारा आईपीएल की आचार संहिता का उल्लंघन किया गया था, क्योंकि प्रत्येक मैच के बाद इंटीग्रिटी ऑफिसर भारतीय खिलाड़ियों के व्यवहार पर रिपोर्ट बीसीसीआई को देते हैं।

हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रणजी ट्रॉफी में खेले जा रहे मैच के दौरान शतक जड़ने के बाद सरफराज खान द्वारा स्टैंड की तरफ उंगली दिखाते हुए सेलिब्रेशन किया गया था, और उस स्टैंड में तत्कालीन चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा बैठे हुए थे, जिन्हें शायद सरफराज का यह रिएक्शन पसंद नहीं आया।

Read Also:-IND vs PAK: ODI क्रिकेट में भारत पर मंडराया संकट, आंकड़ों के हिसाब से पाकिस्तान है काफी आगे, पाकिस्तान के सामने टीम इंडिया का टिकना मुश्किल