वर्ल्ड कप 2023 के बाद भारतीय टीम में होगी नए कोच की एंट्री, Rahul Dravid का हो सकता है पत्ता साफ

2023 वर्ल्ड कप के बाद कोच Rahul Dravid को लेकर भारतीय टीम में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। दरअसल बात यह है की कोच के पद के रूप में राहुल द्रविड़ का कॉन्ट्रैक्ट सिर्फ नवंबर साल 2023 तक का ही था, जोकि वर्ल्ड कप 2023 के बाद खत्म हो जाएगा। ऐसे में यह देखने वाली बात होगी कि क्या भारतीय टीम में Rahul Dravid की जगह किसी नए कोच की नियुक्ति होती है।

राहुल द्रविड़ को लेकर बड़ी खबर आई सामने

इंसाइडस्पोर्ट से बातचीत के दौरान बीसीसीआई के एक सूत्र द्वारा कहा गया कि,

 ‘भारत भले ही इस साल 2023 वर्ल्ड कप जीत जाए, लेकिन राहुल द्रविड़ अपने भविष्य पर बड़ा फैसला लेंगे. राहुल द्रविड़ को अपने परिवार को देखने के साथ-साथ लगातार लंबे दौरों पर टीम इंडिया के साथ यात्रा करनी पड़ती है. राहुल द्रविड़ को सुलझी हुई जिंदगी पसंद है और इसीलिए वह शुरुआत में इस पद को संभालने के लिए तैयार नहीं थे.’

वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम में होगी नए कोच की एंट्री

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी द्वारा बताया गया कि,

‘2023 वर्ल्ड कप से पहले या बाद में हम राहुल द्रविड़ से बात करेंगे. फिलहाल राहुल द्रविड़ के कोचिंग कॉन्ट्रैक्ट को बढ़ाने पर कोई चर्चा नहीं हुई है. हम सभी का ध्यान इस समय 2023 वर्ल्ड कप पर है. हमें अभी तक कोई संकेत नहीं मिला है कि राहुल द्रविड़ जारी नहीं रखना चाहते हैं.’

यह चार खिलाड़ी हैं कोच के पद के बड़े दावेदार

आशीष नेहरा

अपनी चतुराई से भरी रणनीतियों के लिए फेमस भारतीय टीम के पूर्व गेंदबाज आशीष नेहरा इस पद के प्रबल दावेदार हैं। आशीष नेहरा एक स्मार्ट और कूल माइंडेड खिलाड़ी रहे हैं जिनकी कोचिंग में भारतीय टीम वर्ल्ड बेस्ट क्रिकेट टीम बन सकती है। अपनी कोचिंग के चलते आशीष नेहरा गुजरात टाइटंस को आईपीएल 2022 का खिताब जिताने में सफल रहे हैं।

वीरेंद्र सहवाग

अपनी आक्रमक बल्लेबाजी को लेकर दुनिया भर में पहचाने जाने वाले पूर्व धुरंधर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भारतीय टीम के कोच बनने के प्रबल दावेदार हैं। उनके कोच बनने से भारतीय टीम को एक नई और आक्रमक सोच मिलेगी। जिस प्रकार ब्रैंडन मैकुलम की आक्रमक कोचिंग के चलते इंग्लैंड क्रिकेट टीम को टेस्ट क्रिकेट में बुलंदियां मिली है उसी प्रकार भारतीय टीम के लिए वीरेंद्र सहवाग साबित हो सकते हैं। बता दें कि इससे पहले भी वीरेंद्र सहवाग द्वारा भारतीय टीम के कोच बनने के लिए आवेदन किया जा चुका है।

स्टीफन फ्लेमिंग

वर्ल्ड क्रिकेट में एक कामयाब कोच रह चुके न्यूजीलैंड के दिग्गज स्टीफन फ्लेमिंग भारतीय टीम के अगले कोच बनने के प्रबल दावेदार हैं। इन्हीं की कोचिंग के चलते सीएसके टीम 5 बार आईपीएल का खिताब जीतने में कामयाब रही है। भारतीय खिलाड़ियों के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग रखने वाले स्टीफन फ्लेमिंग अपनी चतुर रणनीतियों के चलते बड़े-बड़े टूर्नामेंट जिताने में कामयाब रहे हैं। ऐसे में यह भारतीय टीम की किस्मत बदल सकते है।

टॉम मूडी

आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के कोच रह चुके ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज टॉम मूडी भी भारतीय टीम के नए कोच बन सकते हैं। बता दें कि इनकी कोचिंग के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद एक बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है। साल 2017 में इनके द्वारा भारतीय टीम के कोच के पद के लिए इंटरव्यू दिया गया था, इसके चलते सिलेक्शन प्रोसेस में रवि शास्त्री को कड़ी टक्कर मिली थी। पर रवि शास्त्री को विराट कोहली की पसंद होने के कारण बेनिफिट मिला था और वह कोच बने थे। ऐसे में टॉम मूडी भारतीय टीम के कोच बनने के लिए प्रबल दावेदार हैं।

Read Also:-IPL 2024 से पहले RCB का आया बड़ा फैसला, इन दो दिग्गज खिलाड़ियों को दिखाया बाहर का रास्ता