Women's Emerging Asia Cup : भारतीय शेरनियों के आगे टिक न सका बांग्लादेश, 31 रनों से शिकस्त दे एशिया कप 2023 पर जमाया कब्जा

Women’s Emerging Asia Cup : इस समय भारतीय टीम प्रत्येक क्षेत्र में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के चलते अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते आ रही है। फिर चाहे बात पुरुष टीम की की जा रही हो, या महिला टीम की, कुछ ऐसा ही कारनामा आज भारतीय महिला टीम रच बैठी। हांगकांग में खेले गए महिला इमर्जिंग एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले में भारत ए की टीम बांग्लादेश ए ही टीम को शिकस्त देने में कामयाब रही।

हालांकि भारत यह मैच 31 रनों से जीतने में कामयाब रहा। इस मैच के दौरान पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 127 रन बनाने में कामयाब रही। इसके बाद लक्ष्य के पीछे उतरी बांग्लादेश की टीम सिर्फ 96 रन बनाकर ही ऑल आउट हो गई। कनिका आहूजा इस मैच के दौरान 30 रन बनाने और 2 विकेट लेने के चलते मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गई।

भारतीय टीम ने बनाए 127 रन

हांगकांग के मिशन रोड ग्राउंड पर खेले जा रहे महिला इमर्जिंग एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले के दौरान पहले भारतीय टीम की जीत की किसी को भी उम्मीद तक नहीं थी। भारतीय टीम के कप्तान श्वेता शेहरावत द्वारा टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का चयन किया गया। कप्तान श्वेता शेहरावत (13) और उमा छेत्री (22) ने टीम के लिए सलामी बल्लेबाजी की भूमिका निभाई। इन दोनों के द्वारा सधी हुई बल्लेबाजी की गई, लेकिन टीम का स्कोर सिर्फ 28 रन था उसी समय 5.4 ओवर में कप्तान शेहरावत को पवेलियन लौटना पड़ा।
उसके बाद इस खेल में‌ अधिक देर तक कोई भी बल्लेबाज नहीं टिक सका। दिनेश गंदा (36) और कनिका आहूजा (30) द्वारा साझेदारी करते हुए बल्लेबाजी की गई और उन्होंने टीम के स्कोर को 20 ओवर में 127 रनों तक पहुंचाया।

फिर दूसरी पारी में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 128 रनों का लक्ष्य दिया। वही 128 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम की हालत खस्ता रही। बांग्लादेशी महिला टीम के किसी भी बल्लेबाज को भारतीय गेंदबाजों द्वारा क्रीज पर अधिक समय के लिए टिकने ही नहीं दिया गया। हालत इतनी अधिक खराब हो गई, की भारतीय गेंदबाजों की ताबड़तोड़ गेंदबाजी के आगे बांग्लादेश के सिर्फ तीन बल्लेबाजों ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच सके।

बांग्लादेशी खिलाड़ियों में शाथी रानी (13), शोभना मोस्तारी (16) और नाहिदा अख्तर (17) ही कुछ समय के लिए टिक सकी। भारत की तरफ से श्रेय्नका पाटिल द्वारा 4, मन्नत कश्यप द्वारा 3 और कनिका आहूजा द्वारा 2 विकेट झटके गए। जानकारी के लिए बता दें कि प्रियंका पाटिल इस सीरीज की बेहतरीन खिलाड़ी चुनी गई हैं।

Read Also:-Asia Cup 2023 से पहले भारतीय टीम में हो रही इस दिग्गज की एंट्री, युवराज सिंह जैसा खेलकर भारत को बनाएगा एशिया कप का बादशाह