Asia Cup 2023 से पहले भारतीय टीम में हो रही इस दिग्गज की एंट्री, युवराज सिंह जैसा खेलकर भारत को बनाएगा एशिया कप का बादशाह

Asia Cup 2023 : आज युवराज सिंह क्रिकेट जगत में किसी पहचान के मोहताज नहीं। उन्होंने क्रिकेट जगत में अपनी एक ऐसी खास पहचान बना ली है, जिसके चलते उनके नाम को लोग आज भी याद करने लगते हैं। साल 2007 में उनके द्वारा मारे गए छह छक्के लोग चाह कर भी नहीं भुला पाते हैं। इसके साथ साथ इस दिग्गज खिलाड़ी ने भारत को ना सिर्फ एक बार बल्कि दो-दो बार आईसीसी ट्रॉफी जिता चैंपियन बनाया है।

हालांकि अब युवराज सिंह ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, लेकिन आज भी उनके जैसा एक बल्लेबाज मौजूद है, जो उनके जैसे ही बल्लेबाजी करने की काबिलियत रखता है। इस खिलाड़ी के बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए माना जा रहा है, कि एशिया कप 2023 से पहले ही इस खिलाड़ी को भारतीय टीम में मौका मिल सकता है। आइए जानते हैं कौन है यह दिग्गज खिलाड़ी।

एशिया कप 2023 के लिए रिंकू सिंह को मिल सकता है मौका

यहां जिस खिलाड़ी के बारे में बात हो रही है, वह कोई और नहीं बल्कि युवा खिलाड़ी रिंकू सिंह है, जिन्होंने आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। अगर एशिया कप 2023 में रिंकू सिंह को भारतीय टीम में जगह मिलती है, तो वह अपने बेहतरीन प्रदर्शन के चलते टीम को चैंपियन बनाने की काबिलियत रखते हैं। कुछ ऐसे ही उन्होंने आईपीएल 2023 में अपने आक्रमक प्रदर्शन के चलते निचले क्रम में केकेआर के लिए खेलते हुए कई हारे हुए मैचों में जीत हासिल की है।

गुजरात के खिलाफ मैच के आखिरी ओवर में रिंकू सिंह लगातार पांच छक्के जड़ते हुए भारतीय टीम को जीत दिलाने में कामयाब रहे। जहां केकेआर के लिए इस मैच में जीत की उम्मीद ना के बराबर थी, वही आखिरी ओवर में रिंकू सिंह ने आंख में प्रदर्शन करते हुए लगातार पांच छक्के जड़कर टीम को जीत दिलाई। उस मैच के दौरान केकेआर के लिए जीत की उम्मीदें खत्म हो गई थी, लेकिन रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर के दौरान लगातार पांच छक्के जड़ते हुए केकेआर को जीत दिलाने में कामयाब रहे रिंकू सिंह एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके अंदर युवराज सिंह की झलक साफ नजर आती है।

आई पी एल 2023 में कैसा रहा रिंकू सिंह का प्रदर्शन

आई पीएल 2023 में पिंकू सिंह ने कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से भाग लिया था। इस बल्लेबाज ने अपनी हिटिंग क्वालिटी के चलते अपनी एक अलग पहचान बनाई।

आईपीएल 2023 सीजन के 16वें सीजन में वह 474 रन बनाने में कामयाब रहे। इस दौरान उनका औसत भी 59.25 रहा है। हालांकि कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम साबित हुई। लेकिन इस बल्लेबाज ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन के चलते बल्लेबाजी में अपनी बेहतरीन छाप छोड़ी।

युवराज सिंह के जैसे ही विस्फोटक बल्लेबाजी करने की रखते हैं काबिलियत

इसी साल अगस्त और सितंबर में एशिया कप 2023 खेला जाएगा, जिसको एकदिवसीय वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा, ऐसी स्थिति में भारतीय टीम के युवा खिलाड़ियों को एशिया कप 2023 के लिए टीम में मौका दिया जा सकता है युवा खिलाड़ियों में यशस्वी जायसवाल और रिंकू सिंह जैसे दिग्गजों के नाम शामिल हैं। ऐसी स्थिति में रिंकू सिंह की टीम में उपस्थिति से भारतीय टीम को एक बेहतरीन फिनिशर और इसके साथ साथ विस्फोटक बल्लेबाज भी मिल जाएगा। रिंकू सिंह युवराज सिंह के जैसे ही विस्फोटक बल्लेबाजी की भी काबिलियत रखते हैं।

Read Also:-World Cup के दौरान पाकिस्तान को मिला करारा जवाब, BCCI ने PCB की इस शर्त को मानने से किया इनकार