WI vs IND : हॉटस्टार या सोनी लिव पर नहीं बल्कि इस ऐप पर फ्री में उठाएं पहले टेस्ट का आनंद, जानिए पूरी डिटेल्स

WI vs IND : बुधवार 12 जुलाई से भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला डोमिनिका के विंडसर पार्क में खेला जाएगा। यह दोनों टेस्ट मुकाबले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के चक्र के अहम पहलू है, जिसके चलते इसे जीतने के लिए दोनों ही टीमें मैदान पर उतरेंगी। आइए इस आर्टिकल के जरिए आपको भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के मुकाबलों से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी देते हैं। आप इन मैचों का कब कहां और कितने बजे से कैसे आनंद उठा सकते हैं।

कितने बजे से होगी मैच की शुरुआत?

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले दोनों ही टेस्ट मैच शाम को भारतीय समयानुसार 7:30 बजे से शुरू होंगे जोकि अगले दिन सुबह 3:30 बजे खत्म हो सकेंगे।

कहां देख सकते हैं यह मुकाबले?

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले इन मुकाबलों का आनंद आप हॉटस्टार और सोनी लिव पर नहीं उठा पाएंगे, बल्कि इन सभी मुकाबलों का आनंद आप जिओ सिनेमा ऐप पर फ्री में देख सकते हैं।

टीम इंडिया इस दौरे पर कुल कितने मैचों में लेगी भाग?

भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर दो टेस्ट, तीन वनडे और 5 T20I मुकाबले खेलेगी। 12 जुलाई से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी, वही 27 जुलाई से एकदिवसीय सीरीज और 3 अगस्त से T20 सीरीज की शुरुआत हो सकेगी।

ऐसी होंगी दोनों टीमें

टीम इंडिया : भारतीय टीम में शामिल खिलाड़ियों में रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत, ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट और नवदीप सैनी के नाम शामिल हैं।

वेस्टइंडीज टीम : वेस्टइंडीज टीम में सम्मिलित खिलाड़ियों में क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), तेजनारायण चंद्रपॉल, रहकीम कॉर्नवाल, जर्मेन ब्लैकवुड, एलिक एथानेज, अल्जारी जोसेफ, किर्क मैकेंजी, रेमन रिफर, जोशुआ डा सिल्वा, शेनन गेब्रियल, जैसन होल्डर, केमार रोच और जोमेल वरिकन के नाम शामिल है।

Read Also:-Virat Kohli ने खोली पोल, वेस्टइंडीज में करेंगे अपने इस खास दोस्त के साथ पार्टी