Virat Kohli ने खोली पोल, वेस्टइंडीज में करेंगे अपने इस खास दोस्त के साथ पार्टी

जल्द ही भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी, जिसका पहला टेस्ट मुकाबला डोमोनिका के विंडसर पार्क में 12 जुलाई को खेला जाएगा। Virat Kohli ने इसी बीच अपने एक दोस्त को लेकर बड़ी बात कह दी।

12 जुलाई से हो रहा वेस्टइंडीज सीरीज का आगाज

भारतीय टीम और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच 12 जुलाई से डोमोनिका में खेला जाएगा। इसके बाद त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन में सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 20 जुलाई से खेला जाएगा इसके बाद दोनों टीमों के बीच तीन एकदिवसीय और पांच T20 मैच खेले जाएंगे। इस दौरान सबसे दिलचस्प बात यह रही कि जमैका जहां से क्रिस गेल ताल्लुक रखते हैं वहां इसके किसी भी मैच को निर्धारित नहीं किया गया है। दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने क्रिस गेल एक बहुत ही अच्छे और विनम्र सीन व्यक्ति हैं और वह अपने घर टीम को अवश्य बुलाते हैं।

हमेशा करते हैं घर पर आमंत्रित

स्टार स्पोर्ट्स पर ‘फॉलो द ब्लूज’ पर बातचीत के दौरान जब विराट कोहली से प्रश्न किया गया, कि क्या कैरेबियाई देश में क्रिस गेल के साथ घूमने की उन्होंने किसी प्रकार की कोई योजना बनाई है। तो इस पर उनका जवाब रहा कि ‘ठीक है मैं उनके साथ इतने सालों से घूमता रहा हूं, और मुझे पूर्ण रूप से विश्वास है कि जब हम जमैका जाएंगे तो हम क्रिस गेल से अवश्य ही मिलेंगे’।

विराट ने गेल को बताया विनम्र

विराट कोहली ने आगे बताया की ‘क्रिस गेल एक ऐसे खिलाड़ी हैं जोकि हमेशा से ही टीम को अपने घर पर बेहतर समय और आराम करने के लिए आमंत्रित करते हैं। और मुझे पूरा यकीन है कि अगर वह अभी भी शहर में मौजूद हैं, तो वह ऐसा अवश्य करेंगे। क्रिस गेल को सभी प्यार करते हैं और हम पिछली बार भी उनके घर गए थे, जहां हमने काफी बेहतर समय व्यतीत किया था।क्रिस गेल बहुत ही विनम्र शील व्यक्ति हैं, और अगर वह शहर में मौजूद हैं तो हम उनसे मिलने अवश्य जाएंगे’।

वेस्टइंडीज में यह रही विराट की बेस्ट पारी

34 वर्षीय विराट कोहली से उनके वेस्टइंडीज में खेलने की पसंदीदा यादों के बारे में सवाल किए गए, तो उन्होंने बताया कि कि मेरी पसंदीदा यादें स्पष्ट रूप से एंटीगा से जुड़ी हुई है। क्योंकि सर विवियन रिचर्ड्स के सामने एंटीगा में ही मैंने टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला दोहरा शतक जड़ा था, जोकि मेरे लिए काफी अहम पल था। इसके बाद वह मुझसे शाम को भी मिले और मुझे ढेरों बधाइयां भी दी। जी मेरे लिए इससे बेहतर और कुछ हो ही नहीं सकता। साल 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ विराट कोहली ने एंटीगा में 200 रनों की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली थी।

Read Also:-Happy Birthday Dhoni : तमाम संघर्षों के बाद धोनी बने देश की शान, छोड़ी फुटबॉल, की रेलवे में टीटी की नौकरी