WI vs IND, STAT REPORT :- वनडे सीरीज में बने 15 बड़े रिकॉर्ड, अपने डेब्यू मैच के दौरान ही मुकेश कुमार ने रचा इतिहास

WI vs IND, STAT REPORT :- भारत और वेस्टइंडीज के बीच बारबाडोस के किंग्सटन ओवल में वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया, जिसमें रोहित शर्मा द्वारा टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया गया। वहीं वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 114 रनों पर ही सिमट कर रह गई, जिसके चलते भारतीय टीम यह मुकाबला 5 विकेट से जीतने में कामयाब रही। मुकेश कुमार अपने डेब्यू मैच के दौरान अपने आक्रमक प्रदर्शन से इतिहास रच बैठे।

मैच में बने कुल 15 ऐतिहासिक रिकॉर्ड मुकेश कुमार ने रच दिया इतिहास

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पहले एकदिवसीय मुकाबले में कुल 15 ऐतिहासिक रिकॉर्ड बने हैं, और इस मुकाबले में मुकेश कुमार अपने ताबड़तोड़ प्रदर्शन के चलते इतिहास रच बैठे। आज इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं आगे।

1) भारत और वेस्टइंडीज के बीच 139 जिसमें भारतीय टीम 70 तो वेस्टइंडीज की टीम 63 मैच जीतने में कामयाब रही, इस दौरान चार मैच बेनतीजा साबित हुए तो दो मुकाबले टाई भी हो गए।

2) एकदिवसीय में भारत और वेस्टइंडीज का सबसे कम स्कोर

  • 104 तिरुवनंतपुरम, साल 2018
  • 114 ब्रिजटाउन, साल 2023 *
  • 121 पोर्ट ऑफ स्पेन, साल 1997
  • 123 कोलकाता, साल 1993
  • 126 पर्थ, साल 1991

3) अपने टेस्ट और एकदिवसीय दोनों फॉर्मेट के डेब्यू ओवर को मुकेश कुमार द्वारा मेडन फेंका गया।

4) भारत के लिए टेस्ट और एकदिवसीय पदार्पण के बीच सबसे कम दिन

  • 2 क्रिस श्रीकांत (25 नवंबर और 27 नवंबर 1981)
  • 2 टीए शेखर (21 जनवरी और 23 जनवरी 1983)
  • 7 भरत अरुण (24 दिसंबर और 17 दिसंबर 1986)
  • 7 नीलेश कुलकर्णी (26 जुलाई और 2 अगस्त 1997)
  • 7 मुकेश कुमार (20 जुलाई और 27 जुलाई 2023)

5) घरेलू मैदान पर वेस्टइंडीज के लिए सबसे कम वनडे स्कोर

  • 98 बनाम पाकिस्तान (प्रोविडेंस), साल 2013 (7/53)
  • 108 बनाम बांग्लादेश (प्रोविडेंस), साल 2022 (8/85)
  • 114 बनाम पाकिस्तान (पोर्ट ऑफ स्पेन), साल 2000 (6/42)
  • 114 बनाम भारत (ब्रिजटाउन), साल 2023 (7/43)
  • 116 बनाम ऑस्ट्रेलिया (प्रोविडेंस), साल 2016 (7/58)

6) जहां कुलदीप यादव (4/6) वही रविंद्र जडेजा (3/37) भारत के लिए एक दिवसीय मैच में बाएं हाथ के स्पिनरों द्वारा 7 (या अधिक) विकेट लेने का पहला उदाहरण रहे।

7) किसी भी विपक्षी को आउट करने के लिए भारत को सबसे कम ओवरों की करनी पड़ी आवश्यकता

  • साल 2014, 17.4 बनाम बांग्लादेश मीरपुर (58)
  • साल 2023, 22.0 बनाम श्रीलंका तिरुवनंतपुरम (73)
  • साल 2003, 23.0 बनाम श्रीलंका जोहान्सबर्ग (109)
  • साल 2023, 23.0 बनाम वेस्टइंडीज ब्रिजटाउन (114)

8) पहली पारी में भारतीय टीम को किसी विपक्षी को आउट करने के लिए ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ पिछले सबसे कम ओवरों की आवश्यकता 25.2 ओवर रही।

9) पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ऑल आउट पारी में सबसे कम ओवर खेलती नजर आई।

  • 22.0 बनाम बांग्लादेश चैटोग्राम 2011 (61)
  • 23.0 बनाम इंडिया ब्रिजटाउन 2023 (114)
  • 23.5 बनाम ऑस्ट्रेलिया पर्थ 2013 (70)

10) रविंद्र जडेजा द्वारा तीन विकेट लेकर वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में सबसे अधिक 44 विकेट लिए गए। वह कपिल देव के 43 विकेट को भी पीछे छोड़ बैठे।

11) अपने डेब्यू टेस्ट के दौरान और वनडे पारी में ही मुकेश कुमार अपना पहला विकेट चटकाने में कामयाब रहे।

12) वनडे फॉर्मेट में शिमरॉन हेट मायर अपने 1500 रन पूरे करने में कामयाब रहे।

13) ईशान किशन अपने वनडे करियर का चौथा अर्धशतक जड़ने में कामयाब रहे।

14) भारत वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार नौवीं बार जीत हासिल करने में कामयाब रहा।

15) 5+ विकेट (50 ओवर वनडे) खोने के बावजूद भी अधिकांश गेंदो के बकाया रहते हुए जीत हासिल करना

  • साल 2013, श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया – 180  (ब्रिस्बेन)
  • साल 2023, भारत बनाम वेस्टइंडीज – 163  (ब्रिजटाउन)
  • साल 2003,न्यूजीलैंड बनाम कनाडा – 162  (बेनोनी)
  • साल 2015, न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया – 161  (ऑकलैंड)

Read Also:-Asian Games 2023 के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग XI, रिंकू सिंह हुए बाहर तो शिवम दुबे की हुई एंट्री