Asian Games 2023 के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग XI, रिंकू सिंह हुए बाहर तो शिवम दुबे की हुई एंट्री

जल्द ही एशियाई खेलों का आयोजन होने वाला है, जी हां 23 सितंबर से 8 अक्टूबर के बीच में Asian Games 2023 का टूर्नामेंट खेला जाएगा, जिसके लिए BCCI द्वारा भारतीय टीम की कमान ऋतुराज गायकवाड को सौंपी गई है, यह टूर्नामेंट चीन के हांगझू शहर में खेला जाएगा।

बोर्ड की तरफ से एशियन गेम्स के लिए जिस टीम का ऐलान किया गया है, उसमें सभी युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। उनमें अधिकतर ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं जिन्होंने भारतीय टीम के लिए अब तक पदार्पण भी नहीं किया है। आइए आज इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं कि आखिर एशियन गेम्स के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन किस प्रकार की हो सकती है?

प्लेइंग इलेवन से रिंकू सिंह हुए बाहर तो शिवम दुबे की हुई एंट्री

एशियाई खेल 2023 के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा भारतीय टीम का ऐलान किया जा चुका है। यह टूर्नामेंट ICC के अंतर्गत नहीं ओलंपिक परिषद के अंतर्गत आता है। इससे पहले इस टूर्नामेंट में साल 2010 और 2014 में क्रिकेट को शामिल किया गया था, जिसमें साल 2010 में बांग्लादेश ने गोल्ड, अफगानिस्तान ने सिल्वर और पाकिस्तान ब्रांन्ज हासिल करने में कामयाब रहा था। इसके साथ ही साल 2014 में श्रीलंका द्वारा गोल्ड, अफगानिस्तान द्वारा सिल्वर और बांग्लादेश द्वारा ब्रांन्ज हासिल किया गया था।

अगर इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन पर नजर डाली जाए, तो इस टीम में रिंकू सिंह को जगह नहीं मिली है क्योंकि भारतीय टीम में पहले से ही कुछ युवा और प्रतिभावान खिलाड़ी मौजूद हैं। हालांकि रिंकू सिंह के टैलेंट को लेकर किसी के मन में किसी प्रकार का संशय नहीं है क्योंकि वह आईपीएल में दमदार प्रदर्शन करके अपने टैलेंट का परिचय दे चुके हैं।

इस सीजन के दौरान वह 14 मैचों में 474 रन बनाने में कामयाब रहे, लेकिन शिवम दुबे के रहते उन्हें टीम में जगह मिलना मुश्किल है, क्योंकि शिवम दुबे बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी की भी काबिलियत रखते हैं। इसके साथ ही आईपीएल 2023 में भी उनका काफी बेहतरीन प्रदर्शन रहा है, और सीएसके को जिताने में भी उन्हें अपना महत्वपूर्ण योगदान निभाया। आईपीएल सीजन के दौरान वह 16 मैचों में 411 रन बनाने में कामयाब रहे।

प्लेइंग XI में इन खिलाड़ियों को किया जा सकता है शामिल

एशियाई खेल 2023 के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन पर नजर डालें, तो इसमें चार बल्लेबाजों को मौका दिया जा सकता है, उनमें कप्तान ऋतुराज गायकवाड सहित यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी और तिलक वर्मा के नाम शामिल है। इसके साथ ही जितेश शर्मा विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर टीम में शामिल किए जा सकते हैं।

वही टीम में दो ऑलराउंडर खिलाड़ी शिवम दुबे और वाशिंगटन सुंदर भी मौजूद होंगे, जिनमें से शिवम दुबे तेज गेंदबाजी की काबिलियत रखते हैं, वही वाशिंगटन सुंदर स्पिन गेंदबाजी में माहिर हैं। इसके साथ ही गेंदबाजी की बात की जाए तो चार गेंदबाजों का चयन भी किया जा सकता है। जिनमें दो स्पिन गेंदबाज सलिल विश्नोई और शाहबाज अहमद का नाम शामिल है, इसके साथ ही तेज गेंदबाजों में अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार का नाम भी शामिल है।

एशियाई खेल 2023 के लिए संभावित टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

एशियाई खेल 2023 के लिए भारतीय टीम के सम्मिलित खिलाड़ियों में रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, शाहबाज़ अहमद, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार के नाम शामिल है।

Read Also:-IPL 2024 से पहले RCB का आया बड़ा फैसला, इन दो दिग्गज खिलाड़ियों को दिखाया बाहर का रास्ता