WI vs IND : रोहित शर्मा नंबर 3 पर किसे देंगे मौका, ऋतुराज, यशस्वी या गिल.....कौन होगा चेतेश्वर पुजारा की जगह का असली हकदार

WI vs IND : 12 जुलाई से भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा, जिसके लिए पूरी भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर पहुंच गई है। इस समय भारतीय टीम नेट्स पर लगातार जमकर अभ्यास कर रही है। भारत और वेस्टइंडीज के खेले जाने वाले इस मुकाबले के दौरान सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को टीम के स्क्वॉड से बाहर रखा गया है। अब ऐसी स्थिति में सबसे बड़ा प्रश्न यह उठता है, कि आखिर रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ नंबर 3 पर किस बल्लेबाज को मौका देंगे।

नंबर 3 के लिए यह तीन दिग्गज है दावेदार

चेतेश्वर पुजारा की जगह यह तीन खिलाड़ी नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। जिनमें यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड और शुभमन गिल का नाम शामिल है। यशस्वी जयसवाल का चयन तो चेतेश्वर पुजारा के स्थान पर ही हुआ है, ऐसी स्थिति में यशस्वी जयसवाल ही नंबर 3 पर चेतेश्वर पुजारा की जगह मौका पाने के प्रबल दावेदार बताए जा रहे हैं।

इसके अतिरिक्त शुभमन गिल और ऋतुराज गायकवाड सलामी बल्लेबाज है, लेकिन अगर इन बल्लेबाजों को नंबर 3 पर खेलने का अवसर मिले तो वह दोनों उस मौके को अवश्य स्वीकार करेंगे। लेकिन जानकारी के लिए बता दें कि अभ्यास मैच के दौरान यह पूर्ण रूप से स्पष्ट हो चुका है, कि आखिर ओपनिंग की जिम्मेदारी किसे सौंपी जाएगी और नंबर 3 पर खेलने का दावेदार कौन होगा।

शुभमन गिल को करना होगा ओपनिंग पोजीशन का त्याग

अभ्यास मैच के दौरान यह देखा गया कि यशस्वी जयसवाल और रोहित शर्मा सलामी बल्लेबाज के रूप में सामने आए हैं। इसके साथ ही नंबर 3 पर खेलने का मौका शुभमन गिल को दिया गया।

टीम मैनेजमेंट का यशस्वी जायसवाल को लेकर यह विचार किया जा रहा है।कि वह एक बाएं हाथ का बल्लेबाज है जिसके चलते रोहित शर्मा के साथ वह लेफ्ट- राइट का कॉन्बिनेशन बना सकता है। उनके खेलने का अंदाज भी बेहद आक्रमक है, जिससे भारत को मजबूती मिल सकती है। इसके साथ यशस्वी जयसवाल बेहद आक्रमक बल्लेबाजी करते हैं। वह भारत को मजबूत शुरुआत दिलाने में अपना अहम योगदान निभा सकते हैं।

ऐसा रहा टेस्ट स्क्वॉड

भारत और वेस्टइंडीज दौरे में सम्मिलित खिलाड़ियों में रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल , मो. सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी के नाम शामिल है।

Read Also:-Team India : ऐसे तीन खिलाड़ी जिन्हें लग गई नशे की गंदी लत, हर 10 मिनट में चाहिए एक नई सिगरेट