WI vs IND : कुलदीप - जडेजा के बाद अब ईशान किशन ने मचाया तहलका, तूफानी प्रदर्शन कर वनडे सीरीज में बनाई बढ़त

WI vs IND : भारतीय टीम टेस्ट सीरीज में 1- 0 से जीतने के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने उतरी, जिसका पहला मुकाबला 27 जुलाई को बारबाडोस के किंग्सटन ओवल में खेला गया। इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया तो वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 114 रनों पर ही सिमट गई। वही जवाब में उतरी भारतीय टीम यह मुकाबला 5 विकेट से अपने नाम करने में कामयाब रही और इस सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है।

सिर्फ 114 रनों पर ही सिमट कर रह गई वेस्टइंडीज टीम

टॉस जीतकर रोहित शर्मा ने गेंदबाजी का फैसला किया और वेस्टइंडीज की टीम टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी। जहां वेस्टइंडीज टीम के लिए ब्रेडन किंग द्वारा 17 रन बनाए गए, वही काइल मेयर्स मात्र 2 रन ही बना सकें। क्लिक अथानजे द्वारा इस बीच 22 रन तो कप्तान और विकेटकीपर शाई होप 43 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेलें, इस बीच शिमरॉन हेटमायर द्वारा 11, उपकप्तान रोवमेन पॉवेल द्वारा मात्र 4 रन ही बनाए गए.

जिसके चलते वेस्टइंडीज की टीम 23 ओवरों में मात्र 114 रन बनाकर ही सिमट गई, वहीं भारतीय टीम की तरफ से जहां कुलदीप यादव 4 विकेट लेने में कामयाब रहे, रविंद्र जडेजा सिर्फ 3 विकेट ले सके, इसके अतिरिक्त हार्दिक पांड्या, मुकेश कुमार और शार्दुल ठाकुर द्वारा एक-एक विकेट लिया गया। भारतीय गेंदबाजों का सीरीज में काफी बेहतरीन प्रदर्शन रहा।

सीरीज में 1- 0 से भारतीय टीम ने बनाई बढ़त

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की तरफ से विकेटकीपर और सलामी बल्लेबाज ईशान किशन तूफानी प्रदर्शन करते हुए 52 रन बनाने में कामयाब रहे, शुभमन गिल मात्र 7 रन ही बना सके, हार्दिक पांड्या ने 5 रन बनाए, तो शार्दुल ठाकुर मात्र 1 रन ही बना सके। भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली आज बल्लेबाजी के लिए मैदान पर नहीं आए।

इस बीच रविंद्र जडेजा नाबाद 16 रन बनाने में कामयाब रहे, तो वहीं कप्तान रोहित शर्मा नाबाद रहते हुए 12 रन ही बना सके, जिसके चलते भारतीय टीम यह मुकाबला 5 विकेट से जीतने में कामयाब रही। देश के लिए गुडाकेश मोती द्वारा दो विकेट तो वही जेसन सील्स और यानिक कारिया द्वारा एक-एक विकेट लिया गया।

Read Also:-Asian Games 2023 के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग XI, रिंकू सिंह हुए बाहर तो शिवम दुबे की हुई एंट्री