वेस्टइंडीज सीरीज Sanju Samson के लिए बन सकती है एक बड़ा गोल्डन चांस, कट सकता है आगामी वर्ल्ड कप के लिए टिकट

वर्ल्ड कप 2023 के शुरू होने में सिर्फ 3 महीनों का समय ही शेष रह गया है। और इस बड़े टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों के चयन को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। इस लिस्ट में Sanju Samson का नाम भी शामिल है, क्योंकि वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके ऊपर चयनकर्ताओं की नजरें टिकी हुई है। जो लंबे समय से भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की करने के प्रयास में लगे हुए हैं। लेकिन ऐसा करने में वह नाकाम साबित हो रहे हैं, इन्हीं कारणों के चलते विश्व कप की टीम में उनकी जगह को लेकर अभी संदेह बरकरार है। वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में उनका बेहतरीन प्रदर्शन ही उन्हें विश्वकप का टिकट दिला सकता है।

संजू सैमसन को नहीं मिले टीम में अधिक मौके

पिछले साल से संजू सैमसन को भारतीय टीम में अधिक मौके नहीं मिल सके, फिर चाहे बात एकदिवसीय क्रिकेट की हो रही हो, या T20 क्रिकेट की। भारतीय टीम में उनकी विकेटकीपिंग क्षमता को लेकर अक्सर सवाल उठते रहे हैं, पिछले साल केएल राहुल और ऋषभ पंत के रूप में भारतीय टीम में 2 विकेट कीपर मौजूद थे।

लेकिन ऋषभ पंत के चोटिल हो जाने के बाद टीम इंडिया की विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी ईशान किशन ने संभाली जोकि इस समय तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम के लिए विकेट कीपिंग कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में अगर वर्ल्ड कप के दौरान संजू सैमसन अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे तो फिर केएल राहुल या ईशान किशन में से किसी एक खिलाड़ी को टीम से बाहर बैठना पड़ सकता है।

पिछले साल से लगातार खराब फॉर्म में चल रहे केएल राहुल

वहीं पिछले साल से लगातार खराब फॉर्म में चल रहे केएल राहुल ने तीनों फॉर्मेट में फैंस को निराश किया है। हालांकि मौजूदा समय में केएल राहुल अपनी चोट से अब उभरते नजर आ रहे हैं। ऐसी स्थिति में वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज संजू सैमसन के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकती है।

आगामी वर्ल्ड कप के लिए कट सकता है सीधा टिकट

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए संजू सैमसन भारतीय टीम का अहम हिस्सा है। अगर तीनों मैचों की प्लेइंग इलेवन में उन्हें जगह मिलती है, और वह दमदार प्रदर्शन से सबको प्रभावित करने में कामयाब रहते हैं, तो आगामी वर्ल्ड कप के लिए उनका रास्ता साफ हो जाएगा।

बीसीसीआई द्वारा एशियाई खेलों के लिए भी भारतीय टीम का ऐलान किया जा चुका है जिसमें टीम की कमान युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड संभालते नजर आएंगे। एशियाई खेलों के लिए चयनित 15 सदस्यीय टीम में संजू सैमसन का नाम नहीं है, जिसके चलते कहा जा सकता है कि वह आगामी वर्ल्ड कप का हिस्सा बन सकते हैं।

संजू सैमसन को मिल सकता है वर्ल्ड कप में मौका

एशियन गेम्स के लिए टीम इंडिया का चयन करने से पहले ही बीसीसीआई की तरफ से स्पष्ट किया जा चुका था कि इसमें वही खिलाड़ी भाग लेंगे, जो वर्ल्ड कप में चयनित नहीं होंगे। अब ऐसी स्थिति में संजू सैमसन के लिए आगामी वनडे मुकाबले किसी गोल्डन चांस से कम साबित नहीं होंगे। अब यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि अगर संजू वर्ल्ड कप में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे, तो फिर केएल राहुल और ईशान किशन में से किस खिलाड़ी को टीम से बाहर होना पड़ेगा।

केएल राहुल काफी लंबे समय से फ्लॉप साबित हो रहे हैं। इसके साथ ही ईशान किशन की भी बल्लेबाजी में निरंतरता का अभाव नजर आ रहा है। वह पिछले साल के आखिरी में बांग्लादेश के खिलाफ शानदार दोहरा शतक जड़ने में कामयाब रहे थे। जिसके बाद इस युवा बल्लेबाज द्वारा कई रिकॉर्ड्स चकनाचूर कर दिए गए थे।

Read Also:-IPL 2024 से पहले RCB का आया बड़ा फैसला, इन दो दिग्गज खिलाड़ियों को दिखाया बाहर का रास्ता