वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी ने डेब्यू में ही मचाया कोहराम, जड़े 12 गेंदों पर 54 रन, Chris Gayle की कमी को कर देगा पूरी

Chris Gayle:- आईपीएल के समाप्त होने के बाद अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। जिसके कुछ समय बाद फिर भारतीय टीम को वेस्टइंडीज सीरीज के लिए भी निकलना है। भारतीय टीम को इस सीरीज के दौरान एक जोरदार झटके का सामना करना पड़ सकता है। बल्लेबाजी को देखते हुए वेस्टइंडीज टीम कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही, लेकिन अब टीम में एक और क्रिस गेल की एंट्री हो चुकी है, जो अपनी आक्रमक बल्लेबाजी के चलते सबको आश्चर्यचकित कर देता है। पहले ही मैच से यह खिलाड़ी साबित कर चुका है, कि अपने ताबड़तोड़ प्रदर्शन की वजह से ही उसने टीम में अपनी एक खास जगह बनाई है।

अथानाजे के रूप में वेस्टइंडीज में शामिल हुआ एक और क्रिस गेल

इन दिनों वेस्टइंडीज और यूएई के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है। जिसका तीसरा और आखिरी मैच शरजाह स्टेडियम में खेला गया। वेस्टइंडीज ने इस दौरान अपने बेहतरीन प्रदर्शन के चलते इस मैच में 4 विकेट से जीत हासिल की। जीत के साथ ही वेस्टइंडीज को इस सीरीज में क्लीनस्वीप कर दिया। इस मैच के दौरान वेस्टइंडीज में एक खिलाड़ी ने पदार्पण किया और अपने पहले ही मैच में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के चलते सबको आश्चर्यचकित कर के रख दिया।

जी हां यहां बात हो रही है एरिक अथानाजे की, जिन्होंने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के चलते 65 रनों की पारी खेली। इस बीच वह 45 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौके और 3 छक्के जड़ने में कामयाब रहे। उनका स्ट्राइक रेट 144.44 रहा है। उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी देख लोग क्रिसगेल को याद करने लगे। इसके साथ-साथ उनकी स्ट्राइक रेट को देखकर फैंस के द्वारा वेस्टइंडीज टीम को बधाइयां भी दी गई, कि टीम को एक नया क्रिस गेल मिल गया है। वह 45 गेंदों में 12 गेंदों की सहायता से धुआंधार चौके और छक्कों की बरसात करते हुए अर्धशतक जड़ दिया

यूएई को किया क्लीन स्वीप

यूएई को उसकी ही सरजमी पर वेस्टइंडीज द्वारा क्लीनस्वीप कर दिया गया। जहां तीसरे मैच के दौरान टॉस जीतकर यूएई ने बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, वही पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएई पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सकी। वह 36.1 ओवर में मात्र 184 रन ही बनाने में कामयाब रही, जिसके चलते 37 ओवर में ही पूरी टीम सिमट कर रह गई।

वही रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज 351 ओवर में ही इस रनों के आंकड़े को हासिल करने में कामयाब रही। वेस्टइंडीज ने इस जीत के साथ ही तीन मैचों की सीरीज में यूएई को क्लीन स्वीप कर दिया। वेस्टइंडीज द्वारा इस सीरीज के पहले मैच में यूएई को 7 विकेट से शिकस्त दी गई, वहीं वह दूसरे मैच में 78 रनों के बड़े अंतर से इस मैच को जीतने में कामयाब रहे। वही इसके साथ वेस्टइंडीज की टीम ने भी 4 विकेट से हराया।

 

Read Also:-WTC Final के तीसरे दिन बने कुल 11 बड़े रिकॉर्डस, जहां अजिंक्य रहाणे ने की दमदार वापसी, वही जडेजा रच बैठे इतिहास