WTC Final के तीसरे दिन बने कुल 11 बड़े रिकॉर्डस, जहां अजिंक्य रहाणे ने की दमदार वापसी, वही जडेजा रच बैठे इतिहास

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 (WTC Final) का मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच केनिंग्टन ओवल इंग्लैंड में खेला जा रहा है, जिसका तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया है। इस तीसरे दिन के खेल में ऑस्ट्रेलियाई टीम 44 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 123 रन बनाते हुए 296 रनों की बढ़त हासिल कर चुकी है। जिसके चलते आइए इस मैच के दौरान बनने वाले रिकॉर्ड्स पर डालते हैं एक नजर।

बता दे कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले इस मैच के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा द्वारा टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया गया। खेल के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 121.3 ओवर में 469 रनों पर ढेर हो गई। वही खेल के तीसरे दिन भारतीय टीम पहली पारी में 69.4 ओवर में 296 रनों पर ढेर हो गई।

AUS vs IND, WTC FINAL 2023, STATS REVIEW

1) खेल की दूसरी पारी में रविंद्र जडेजा अपना पहला ओवर मात्र 93 सेकंड में पूरा करने में कामयाब रहे।

2) अंजिक्य रहाणे ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 5000 रन पूरे कर लिए।

3) इंग्लैंड में अजिंक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर के बीच सातवें विकेट या नीचे के लिए छठी शतकीय साझेदारी है। शार्दुल ठाकुर का नाम उनमें से 2 में शामिल होने वाले एकमात्र ऐसे बल्लेबाजों मैं लिया जाता है, जिन्होंने 2021 में एक ही स्थान पर ऋषभ पंत के साथ 100 जोड़े हैं।

4) द ओवल टेस्ट में लगातार सर्वाधिक 50 से अधिक स्कोर वाले मेहमान बल्लेबाजों में सर डॉन ब्रैडमैन – 3 (1930 -1934) एलन बॉर्डर – 3 (1985 -1989) शार्दुल ठाकुर – 3 (2021 -2023) के नाम शामिल हैं।

5) टेस्ट में वार्नर बनाम सिराज

  • रनः 43
  • बॉल्स: 82
  • आउट : 3
  • औसत: 14.33

6) लिस्ट में स्टीवन स्मिथ को सबसे अधिक बार आउट करने वाले खिलाड़ियों में स्टुअर्ट ब्रांड – (91) रविंद्र जडेजा – (8*) रवि आश्विन – (8) के नाम शामिल है।

7) टेस्ट में स्मिथ बनाम जडेजा

  • रनः 270
  • बॉल्स: 735
  • आउट : 8
  • औसत: 33.75
  • SR: 36.73

8) टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले दाएं हाथ के स्पिनर रंगना हेराथ (433), डेनियल विटोरी (362), डेरेक अंडरवुड (297), रविंद्र जडेजा (267) बिशन सिंह बेदी (266) के नाम शामिल है।

9) द ओवल के मैदान पर टेस्ट में सबसे सफल रन चेज 1902 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया द्वारा 263 है, जोकि टेस्ट क्रिकेट में पहली बार 1 विकेट से जीत थी।

10) WTC फाइनल 2023 में अजिंक्य रहाणे अपने दमदार प्रदर्शन के चलते अर्धशतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने, जोकि उनके टेस्ट करियर का 26 अर्धशतक रहा।

11) शार्दुल ठाकुर दूसरे ऐसे भारतीय बल्लेबाज बने, जिन्होंने WTC Final 2023 में अर्धशतक जड़ा, जोकि उनके टेस्ट करियर का चौथा अर्धशतक रहा।

Read Also:-पाकिस्तान को BCCI सचिव जय शाह ने दिया करारा जवाब, छीनी जा सकती है 2025 Champions Trophy की मेजबानी