विराट कोहली की आईपीएल चोट पर आई बड़ी खबर, क्या खेल पाएंगे WTC Final, जानिए कारण

WTC Final : दुनिया की सबसे बड़ी लीग कहलाने वाली इंडियन प्रीमियर लीग की अब समाप्ति हो चुकी है। जी हां आईपीएल का फाइनल मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया, जिसमें चेन्नई ने गुजरात को 5 विकेट से शिकस्त देते हुए यह आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम कर ली और पांचवी बार आईपीएल ट्रॉफी जीत एक बड़ा कारनामा रच दिया।अब भारतीय टीम को अपने अगले लक्ष्य वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए कमर कसनी है,

जिसके लिए टीम इंडिया के आधे से अधिक खिलाड़ियों की तो इंग्लैंड रवानगी हो चुकी है, लेकिन इन सभी खिलाड़ियों के बीच विराट कोहली के खेलने पर अब खतरा मरणाने लगा है। इस बात के पीछे क्या सच्चाई है आइए जानते हैं।

आईपीएल के दौरान आ गई थी चोट

जानकारी के लिए बता दें कि गुजरात टाइटंस और आरसीबी के बीच 21 मई को खेले गए क्वालीफायर मुकाबले में विराट कोहली के घुटने में चोट लग गई थी, जिसके चलते उन्हें मैदान से बाहर होना पड़ा था। हालांकि उनके साथ यह हादसा उनके शतक जड़ने के बाद घटित हुआ, जिसमें उनके घुटने में काफी चोट आ गई थी जिसके बाद मैदान पर आए फीजियो द्वारा विराट कोहली को डगआउट में बैठने का परामर्श दिया गया था।

विराट की चोट की जानकारी संजय बांगर ने दी

आईपीएल के दौरान विराट कोहली के घुटने में चोट आ गई थी, जिसकी जानकारी इस मुकाबले के बाद संजय बांगड़ ने सोशल मीडिया के सामने दी थी।

उन्होंने बताया कि,

“हां, उनके घुटने में हल्की फुल्की चोट आई है। लेकिन मुझे नहीं लगता है कि बहुत ज्यादा गंभीर बात है कोहली इस समय शानदार फॉर्म में हैं।”

विराट कोहली ने फिटनेस को लेकर दिया अपडेट

हालांकि इतना सब होने के बावजूद भी इंग्लैंड पहुंचते ही विराट कोहली ने अपनी फिटनेस पर ताजा अपडेट जारी किया है और अपने फैंस को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी भी दी है।

इसके साथ साथ इस बात को भी उन्होंने स्वीकार किया कि वह फाइनल मुकाबला खेलने के लिए पूर्ण रूप से तैयार हैं। इसके साथ-साथ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह भी बताया जा रहा है कि विराट कोहली फाइनल मुकाबला खेलने के लिए नेट्स पर जमकर प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं। ‌

Read Also:-IPL 2023 : संन्यास के बाद Ambati Rayudu हुए इमोशनल, बता दिया अपने जीवन का सबसे बेहतरीन पल