IPL 2023 : संन्यास के बाद Ambati Rayudu हुए इमोशनल, बता दिया अपने जीवन का सबसे बेहतरीन पल

IPL 2023 : Ambati Rayudu का जन्म आंध्र प्रदेश के गुंटूर मैं हुआ था, जिन्होंने बीती रात सोमवार को क्रिकेट से सन्यास का ऐलान कर दिया। जी हां जैसे ही सीएसके की टीम यह मुकाबला जीत IPL 2023 की विजेता बनी, अंबाती रायडू इमोशनल हो उठे, तभी एम एस धोनी ने भी उन्हें गले लगा कर दिलासा दी। वह आईपीएल फाइनल से पहले ही रिटायरमेंट की घोषणा कर चुके थे। वही अपने रिटायरमेंट पर मंगलवार को रायडू ने एक नोट लिखकर अपने दिल में छिपी बातों को बयां किया।

2013 में मिली पहली बार भारतीय कैप

अंबाती रायडू ने संन्यास लेने के बाद ट्विटर पर एक नोट शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने दिल में छुपी बातों को बयां करते हुए लिखा कि,

” यह एक भावनात्मक रात रही है जिसका परिणाम आईपीएल की एक विशेष जीत में सामने आया। अब मैं भारतीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से अपनी रिटायरमेंट की घोषणा करना चाहता हूं। रायडू ने आगे कहा- घर में टेनिस बॉल से खेलने वाले बच्चे के रूप में जब मैंने क्रिकेट का बल्ला उठाया, तो मैंने उस अद्भुत यात्रा की कल्पना नहीं की थी जो तीन दशकों तक चलेगी। अंडर-15 से उच्चतम स्तर तक अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मैं अपना सबसे बड़ा सम्मान मानता हूं। मुझे अभी भी वह दिन याद है जब मैंने 2013 में पहली बार अपनी भारतीय कैप प्राप्त की थी। यह एक ऐसी मेमोरी है जिसे मैं हमेशा संजो कर रखूंगा।”

6 बार के IPL विजेता के रूप में करियर समाप्त करने पर बेहद गर्व

अंबाती रायडू ने बीसीसीआई सहित कई क्रिकेट एसोसिएशन का आभार व्यक्त किया है, उन्होंने लिखा

“मैं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई), आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन (एसीए), हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (एचसीए), विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन (वीसीए) और बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) को मेरी क्षमता में विश्वास दिखाने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। उन्होंने मुझे मैदान पर खुद को अभिव्यक्त करने का अवसर दिया। मैं मुंबई इंडियंस चेन्नई सुपर किंग्स टीमों को भी धन्यवाद देना चाहता हूं। मुझे छह बार के आईपीएल विजेता के रूप में अपना करियर समाप्त करने पर गर्व है।”

IPL के यह खिताब मेरे लिए बहुत अनमोल

अंबाती रायडू ने आईपीएल के इन खिताबों को बेहद स्पेशल बताया है। उन्होंने आगे लिखा कि

“साल 2013 में जब वह मुंबई इंडियंस की पहली आईपीएल जीत का हिस्सा बने, उसके साथ साथ साल 2018, साल 2021 और निश्चित रूप से साल 2023 में आईपीएल का खिताब जितना मेरे जीवन की सबसे अनमोल यादें हैं, जो हमेशा ही मेरे साथ रहेंगी और मैं इन्हे कभी नहीं भुला सकूंगा।”

धोनी भाई के साथ खेलना मेरे लिए परम सौभाग्य

अंबाती रायडू ने क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद महेंद्र सिंह धोनी के साथ जुड़ी अपनी यादों को भी शेयर किया, उन्होंने आगे लिखा कि

“भारतीय टीम और चेन्नई सुपर किंग्स के साथ-साथ धोनी भाई के साथ खेलना भी मेरे लिए परम सौभाग्य रहा है। पिछले दो दशकों में मेरे पास मैदान के अंदर और बाहर कुछ ऐसी यादें हैं, जिन्हें मैं कभी भी नहीं भुला सकूंगा मेरे परिवार और मेरे पिताजी संबाशिव राव के समर्थन के बिना यह कभी भी संभव नहीं हो सकता था। इसके लिए मेरे सभी साथियों, सहायक कर्मचारियों, प्रशंसकों और मेरे शुरुआती दिनों के सभी कोचों को बहुत-बहुत धन्यवाद – आप सबके सहयोग के बिना मेरी यह यात्रा कभी भी कामयाब नहीं होती। उतार-चढ़ाव के दिनों में मेरा साथ देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद, मुझे आगे बढ़ाने के लिए आपका प्रोत्साहन मेरे लिए विशेष मायने रखता है।”

वनडे में रहा 47.05 का औसत

37 वर्षीय अंबाती रायडू ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 55 वनडे 6 T20 मैच खेले हैं, जिसमें एकदिवसीय में उन्होंने 47.05 की औसत से 1694 रन वही T20 में 42 रन बनाने में कामयाब रहे। उन्होंने अपना एक दिवसीय पदार्पण जिंबाब्वे के खिलाफ साल 2013 में हरारे में किया था। वही इंडियन प्रीमियर लीग जैसे टूर्नामेंट में वह मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेले हैं। उन्होंने साल 2010 से लेकर साल 2023 तक 200 मैचों में 28.23 की औसत से 4348 रन बनाए और इसके साथ इसमें एक शतक और 22 अर्धशतक भी शामिल रहे।

साल 2013 में  जब अंबाती रायडू पहली बार आईपीएल ट्रॉफी जीतने में कामयाब रहे। उस समय वह मुंबई टीम का हिस्सा थे। मुंबई इंडियंस के लिए यह सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी साल 2013, 2015 और 2017 में खिताब जीतने में कामयाब रहा। वहीं चेन्नई के लिए उन्होंने साल 2018, 2021 और 2023 में आईपीएल ट्रॉफी जीती। साल 2018 से वह आईपीएल को लेकर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में मौजूद थे।

Read Also:-चोट से ग्रसित MS Dhoni CSK को चैंपियन बनाने के बाद इस अस्पताल में करा सकते हैं अपना इलाज