Virat Kohli ने की दिल झकझोर देने वाली पोस्ट, सन्यास की तरफ कर रहे इशारा? जानिए क्या है पूरी सच्चाई

पूर्व भारतीय कप्तान Virat Kohli को लेकर लोगों का कहना है, कि आजकल विराट क्रिकेट ग्राउंड से अधिक इंस्टाग्राम स्टोरी लगाते हुए देखे जाते हैं। जब से भारत की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में हार हुई है तब से हर दिन विराट कोहली ऐसा कोट अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लगाते नजर आते हैं। उनकी इस स्टोरी ने वायरल होकर एक न्यूज़ का रूप ले लिया है। अभी हाल ही में विराट कोहली द्वारा इंस्टाग्राम स्टोरी लगाई गई, जिसमें विराट कोहली संदेह, भरोसा और अहंकार की बातें करते नजर आ रहे हैं। वही विराट कोहली ने कुछ ऐसी रहस्यमई पोस्ट भी शेयर की, जिसे लेकर उनके चाहने वाले भी तगड़े कन्फ्यूजन में चल रहे हैं।

विराट कोहली की स्टोरी को लेकर फैंस में तगडा कंफ्यूजन

सोशल मीडिया पर अधिकतर एक्टिव रहने वाले विराट कोहली भारत की तरफ से इंस्टाग्राम पर सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाले सेलिब्रिटी हैं। विराट कोहली ने आज ही अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक लेशन टू सेल्फ नाम से एक पेज के कोट को शेयर किया है।

जिसने लिखा हुआ है कि “मन अक्सर संदेह जनक परिस्थितियों में रहता है। वही दिल में भरोसा भी रहता है। विश्वास वह सेतु है, जो अहंकार मन से मुक्ति की तरफ ले जाता है। यह संदेह, विश्वास, भरोसा और अहंकार की बातें करने का विराट कोहली का आखिर क्या उद्देश्य है, यह सिर्फ वही बता सकते हैं।

WTC Final में रहे फ्लॉप

भारत की तरफ से खेलते हुए पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपने नाम कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं, लेकिन अधिकतर वह आईसीसी ट्रॉफी जीतने में फ्लॉप साबित हुए हैं। कुछ ऐसा ही इस बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भी नजर आया। विराट कोहली का प्रदर्शन नॉकआउट मैचों में कुछ खास नहीं रहा। वैसे ही वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के पहले पारी में मात्र 14 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए। वहीं दूसरी पारी में विराट 49 रनों के योग पर आउट हो गए थे।

वनडे वर्ल्ड कप पर टिकी होंगी नजरें

विराट कोहली जैसा ऑलराउंडर खिलाड़ी अगर वर्ल्ड कप जीते बिना ही क्रिकेट से संन्यास ले लेगा, तो फिर उनके चाहने वाले क्रिकेट प्रेमियों को यह बात बिल्कुल भी रास नहीं आएगी। हालांकि साल 2011 की वर्ल्ड कप विजेता टीम का विराट कोहली हिस्सा रह चुके हैं, लेकिन तब उनके नाम में वह बात नहीं थी, जो आज है। आज वह ‘द विराट कोहली’ बन गए हैं। इस बार भारत की सरजमीं पर अक्टूबर और नवंबर के महीने में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाएगा, जिसके चलते विराट कोहली को अपने करियर का बेस्ट प्रदर्शन कर खुद को साबित करना होगा।

Read Also:-MPL 2023 : इस भारतीय बल्लेबाज ने गेंदबाजो की उड़ाई धज्जियां, बनाए 16 गेंदों में 90 रन, जड़ा तूफानी शतक